Esha Deol Bungalow: मुंबई में पति भरत तख्तानी संग इस आलीशान बंगले में रहती हैं ईशा देओल, देखें घर के अंदर की खास तस्वीरें
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र एक सदाबहार अभिनेता के रूप में जानें जाते हैं. अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की जोड़ी हमारे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक कपल के रूप में जानी जाती है. हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शादी से धर्मेन्द्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुई हैं.
ईशा देओल बॉलीवूड की कुछ मशहूर फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.
अगर ईशा देओल की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो ईशा ने वर्ष 2012 में अपने बचपन के दोस्त और मशहूर बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी.
ईशा देओल आज फिल्मों और बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी है. आज वह अपने पति के साथ एक बेहद ही आलिशान जिंदगी जी रही है. ऐसे में हम आपको ईशा देओल के घर की कुछ शानदार तस्वीर दिखाने जा रहे हैं.
ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी और दोनों बेटियों के साथ मुंबई में ही रह रही है
भरत तख्तानी पेशे से एक हीरा व्यापारी हैं. आज की तारीख में वह अपने बिज़नेस में काफी नाम कमा रहे हैं.
अभिनेत्री ईशा देओल का ये घर न सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से दिखने में भी बेहद खूबसूरत है.
एक्ट्रेस ईशा देओल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है. इसके साथ ही वह अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरे फैन्स के साथ शेयर करती रहती है. इन तस्वीर में ईशा के साथ-साथ उनके घर की भी प्यारी सी तस्वीर देखने को मिलती रहती है.
आपको बता दें कि ईशा ने अपने घर के हर कोने को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया हुआ है. इतना ही नहीं उनके घर का इंटीरियर भी काफी शानदार है. ईशा देओल ने अपने घर की दीवारों को बड़ी ही शानदार पेंटिंग्स से सजाया हुआ है. उनके घर में स्विमिंग पूल भी है जो काफी शानदार तरिके से बनाया हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -