एक्सप्लोरर
Gandhi Godse-Ek Yudh: मुंबई में फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग पर दिखा रेखा का खास अंदाज, इस एक्ट्रेस ने पैर छूकर जीत लिया दिल
Gandhi Godse-Ek Yudh Screening Photos: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध के रिलीज से पहले स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए.

मुंबई में फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग पर दिखा रेखा का खास अंदाज (सोशल मीडिया)
1/6

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध इन दिनों सुर्खियों में है, बीते दिन इस फिल्म के रीलीज से पहले स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए. इस इवेंट में एक्ट्रेस रेखा भी नजर आईं. रेखा की अपिएरंस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस इवेंट में रेखा सदाबहार लुक में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं.
2/6

इस स्क्रीनिंग पर राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने रेखा के पैर छूते हुए नजर आईं. तनीषा संतोषी को रेखा ने इसके बाद गले से लगा लिया.
3/6

रेखा फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध की स्क्रीनिंग पर राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी से मिलीं. रेखा और तनीषा संतोषी की ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है.
4/6

ट्रेलर रिलीज के बाद हर तरफ राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) की चर्चा हो रही है. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर 'गांधी गोडसे एक युद्ध' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
5/6

फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग पर पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी बेहद सुंदर लुक में नजर आईं.
6/6

इस फिल्म में महात्मी गांधी के किरदार में गुजराती फिल्म डायरेक्टर दीपक अंतानी नजर आने वाले हैं. जबकि नाथूराम गोडसे का किरदार चिन्मय मंडेलकर ने निभाया है. मालूम हो कि इस फिल्म में राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी भी अपना डेब्यू करती नजर आएंगी.
Published at : 22 Jan 2023 10:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion