Gautam Adani Family: 2 बेटों के पिता हैं बिजनेसमैन गौतम अडाणी, जानें- उनके परिवार में और कौन कौन है
Gautam Adani Family: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक और अडाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अडाणी का नाम कौन नहीं जानता है. उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. हाल ही में उन्होंने स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनियों को खरीदा था. यह सौदा 10.5 अरब डॉलर यानी करीब 82,000 करोड़ रुपये में हुआ था. कारोबार से इतर आज हम जानते हैं कि गौतम अडाणी के परिवार में कौन कौन है और वे क्या करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App24 जून, 1962 को अहमदाबाद की मध्यम वर्ग फैमिली में गौतम अडाणी का जन्म हुआ है. वे मध्यम वर्ग फैमिली से आते हैं. उनके पिता शांतिलाल गुजराती जैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अहमदाबाद में उनका टेक्सटाइल का बिजनेस था. वहीं गौतम की मां का नाम शांता अडाणी है.
गौतम अडानी की शादी प्रीति से हुई है. उनकी पत्नी पेशे से डेंटिस्ट हैं. वहीं, वह अडाणी फाउंडेशन की प्रेसिडेंट भी हैं. बता दें कि अडाणी फाउंडेशन बच्चों की एजुकेशन में मदद करने का काम करती है.
गौतम और प्रीति अडाणी के दो बच्चे हैं. बड़े बेटे का नाम करण और छोटे बेटे का नाम जीत अडाणी है. करन ने पर्डूय् यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है.
गौतम अडाणी के बड़े बेटे करन की शादी देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है.
साल 2013 में करन अडाणी और परिधि की शादी हुई थी. दोनों की शादी में पीएम मोदी भी पहुंचे थे. जुलाई, 2016 में गौतम अडाणी एक पोती अनुराधा के दादा बने थे. बता दें कि करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -