Gautam Adani House Photos: 400 करोड़ के इस आलीशान घर में रहते हैं गौतम अडाणी, तस्वीरों में देखें खास झलक
Gautam Adani House: गौतम अडाणी का घर राजधानी दिल्ली में भी है. इस घर को अडानी ग्रुप ने लगभग 400 करोड़ में खरीदा है. अडाणी का यह घर दिल्ली के लुटियंस भगवान दास रोड के पास है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में स्थित गौमत अडाणी का घर काफी बड़ा है. अडाणी का बंगला लगभग 3.4 एकड़ में फैला है.
जानकारी के मुताबिक गौतम अडाणी के इस आलीशान बंगला में साम बेडरूम, 6 डाइनिंग रूम और 1 स्टडी रूम है. इसके साथ ही इसमें हॉल और स्टाफ क्वार्टर भी है.
बिजनेसमैन गौतम अडाणी के पास एक नहीं बल्कि कई प्रॉपर्टी हैं, साथ ही उनके पास कई सारे मकान हैं.
गौतम अडाणी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात में हुआ था. वह अदानी समूह के अध्यक्ष हैं. अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल और गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को संभालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढांचा है.
12 अप्रैल को गौतम अडाणी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए थे. अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिला था, जिसके वजह से उनकी संपत्ति में ये उछाल देखने को मिला था.
दिल्ली के लुटियंस के उबरे पॉश इलाके में गौतम अडाणी का करोड़ों का बंगला है. जो देखने में काफी खूबसूरत है. इसके अलावा गौतम अडाणी का एक घर अहमदाबाद में भी है. अहमदाबाद वाला घर मीठाखली क्रॉसिंग के पास नवरंगपुरा में है. इसके अलावा उनका एक घर गुड़गांव में भी है. अडाणी के पास एक नहीं बल्कि कई आलिशान बंगला है. दिल्ली वाला घर देखने में ही किसी राजा के किला जैसा लगता है. गौतम अडाणी के पास भारत के अलावा पूरी दुनिया में रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज हैं. उनका एक बंगला ऑस्ट्रेलिया के एबॉट पोर्ट में भी है, जो काफी शानदार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -