Gudi Padwa 2023: महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया गया गुड़ी पड़वा, पारंपरिक पोशाक में दिखे बच्चे और महिलाएं
इस मौके पर लोगों ने अपने घरों पर गुड़ी (ध्वज) फहराया और मराठी नव वर्ष का स्वागत करते हुए जुलूस निकाले. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुड़ी पड़वा के मौके पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई किए. मुंबई के लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी रंगोली से सजाया और गुड़ी फहराए. बता दें कि गुड़ी फहराने के लिए वह एक बांस की छड़ी को रंगीन कपड़ों से सजाते हैं और उसके ऊपर आम और नीम के पत्तों और फूलों की माला के साथ एक कलश बांधते हैं. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
'गुड़ी' या 'गुढ़ी' शब्द का मतलब ध्वज होता है और 'पड़वा' का मतलब प्रतिपदा अमावसय का पहला दिन होता है. घरों में गुड़ी (ध्वज) फहराना शुभ माना जाता है. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
वहीं, किसान नई फसल के मौसम की शुरुआत के रूप में यह त्योहार मनाते हैं. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
गुड़ी पड़वा पर्व को लेकर मुंबई और अन्य जगहों पर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. जगह-जगह पारंपरिक पोशाक में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के साथ रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई. संगीत, परंपरागत ढोल वादन और लेजिम नृत्य इन शोभायात्राओं का आकर्षण का केंद्र रहा. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक 'नववारी' या नौ गज की साड़ी पहनकर बाइक की सवारी की. जबकि गिरदाम, दादर, विले पार्ले और राज्य के अन्य क्षेत्रों में निकली शोभयात्राओं में घोड़े भी शामिल थे. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
वहीं, मुंबई के ठाणे, डोंबिवली अन्य मुख्य शहरों में सुबह निकाली गई शोभायात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक लेजिम नृत्य किया और ढोल बजाया. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
कोपिनेश्वर मंदिर से निकली पालकी शोभायात्रा में विभिन्न संघों और संगठनों की 75 झांकियों ने भाग लिया. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
गुड़ी पड़वा के दिन हिंदू नव संवत्सरारम्भ माना जाता है. चैत्र मास की शुल्क प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा या वर्ष प्रतिपदा कहा जाता है. इस दिन हिंदू वरवर्ष का आरम्भ होता है. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
गुड़ी पड़वा पर्व को लेकर महाराष्ट्र भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस त्यौहार के दौरान महाराष्ट्र के कई जगहों पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
गुड़ी पड़वा त्यौहार में युवाओं को परेड के उत्साह में खुशी-खुशी भाग लेते देखा गया. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
गुड़ी पड़वा, जिसे लोकप्रिय रूप से संवत्सर पड़वो के नाम से जाना जाता है, का अर्थ है महाराष्ट्र में नए साल का पहला दिन. इस त्यौहार में महिलाओं ने भी भाग लिया था और उन्होंने भी जमकर इस त्यौहार को मनाया. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
सरल शब्दों में, मराठी नव वर्ष का नाम दो शब्दों से मिला है- 'गुड़ी', जिसका अर्थ है हिंदू भगवान ब्रह्मा का ध्वज या प्रतीक और 'पड़वा' का अर्थ है चंद्रमा के चरण का पहला दिन. त्योहार फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. महाराष्ट्र में लोग गुड़ी पड़वा को बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. (फोटो- @ShreerajNilkanth)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -