Happy Holi 2023: साल 2022 में मुंबई में कुछ यूं मनाया गया होली का त्यौहार, तस्वीरें मोह लेंगी आपका मन
Holi Celebration in Mumbai: साल 2022 में मुंबई समेत पूरे देश में दो साल बाद लोगों ने खुलकर होली खेला. 2 साल तक जैसे तैसे त्यौहार मनाने के बाद इस बार सबके साथ होली मनाने का मौका लोगों को मिला. होली का उत्साह लोगों के चेहरे पर साफ़ देखने को मिल रहा था. इस बार भी होली को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि प्राचीन काल से होली का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया जाता है. प्राचीन काल में होली केवल फूलों से, या फूलों से बने रंगों से ही खेलने का प्रचलन था. परंतु आधुनिक समय में रंगों व गुलाल से होली खेली जाती है.
त्यौहार कोई भी हो सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में ही देखने को मिलता है. घर का काम ख़तम करने के बाद महिलाएं भी रंगों के त्यौहार का आनंद लेते दिखीं.
रंगों का त्यौहार मनाने के लिए लोग घर से बाहर निकले और एक दूसरे की खुशियों में शामिल हुए. कोविड-19 के प्रकोप और प्रतिबंधों ने पिछले दो वर्षों से राज्य में सभी त्योहारों के उत्सव पर असर डाला था.
मुंबई, पुणे और जलगांव जैसे शहरों सहित कई राज्य में मौज-मस्ती करने वालों ने चमकीले रंगों की बौछार की और एक-दूसरे को 'गुलाल' लगाया.
पुलिस और प्रशाशन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. होली का दिन भी इन लोगों ने जनता के सेवा में लगा दिया. मनचलों को रोकते नजर आए पुलिसकर्मी .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -