एक्सप्लोरर
Isha Ambani House Inside Pics: ईशा अंबानी के बंगला का इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश, चांदी के बर्तन में परोसा जाता है खाना
Gulita House Inside Photos: ईशा अंबानी दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी की बेटी हैं. ईशा की शादी आनंद पीरामल से हुई है. ईशा अंबानी का घर गुलिता एक महलनुमा हवेली है.

ईशा अंबानी का घर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
1/9

Isha Ambani House Gulita Inside Photos: शदी से पहले ईशा अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहती थी. शादी के बाद ईशा अंबानी अपने पति के साथ गुलिता में रहती हैं. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) साल 2018 में आनंद पीरामल शादी के बाद एंटीलिया से विदा हो गईं थी.
2/9

ईशा अंबानी का घर पांच मंजिलों में फैला है. ईशा अंबानी का यह घर हीरे-थीम वाली स्टील के रूप में बनाया गया है. इसका लुक काफी शानदार है.पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी करने के बाद ईशा अंबानी एंटीलिया की जगह वर्ली के नए बंगले में रहने लगीं. ईशा और आनंद का ये घर 'गुलिटा' भी किसी बड़े राजमहल से कम नहीं हैं.
3/9

ईशा अंबानी के घर को 3डी मॉडलिंग डिजाइन के साथ बनाया गया है.हवेली के अंदर का लुक काफी खूबसूरत दिखता है. आलीशान झूमर, ऊंची छतें, शाही फर्नीचर और बाकी चीजें भी शाही हैं.साल 2015 में इस घर का कंस्ट्रक्शन शुरू किया गया था. ये बंगला सी-फेसिंग है, जिसके साथ ही यहां से अरब सागर के कई दिलचस्प सीन भी देखने को मिलते हैं.
4/9

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का घर काफी शानदार है. यह घर एक हवेली नुमा है. इस घर कई उच्च सुविधाएं भी हैं. इस हवेली में तीन बेसमेंट बनाया गया है.सबसे खास बात ये हैं कि इस घर को डायमंड थीम पर बनाया गया है और घर के बाहर के से लेकर अंदर इंटीरियर तक हर जगह ये डायमंड थीम देखने को मिलती है.
5/9

गुलिता हवेली के दो बेसमेंटे को कार पार्किंग के लिए बनाया गया है. इस आलीशान हवेली में एक लॉन, स्विमिंग पूल और डबल-ऊंचाई वाले शानदार कमरे हैं.
6/9

इस घर में बैठने के लिए एक शानदार जगह है. जहां मेहमान मेजबानी किया जाता है. ईशा अंबानी के मुंबई वाला घर एक दम हीरे के थीम जैसा बनाया गया है. इस घर को देखने के पर यह एक हीरे से कम नहीं लगता है. कांच से बनाया गया यह हवेली एकदम शानदार लगता है.
7/9

ईशा अंबानी के लिविंग रूम की एक झलक देख लोग हैरान रह जाते है. ईशा के रूम की खूबसूरती बहुत ही प्यारा है.ईशा अंबानी के समुद्र के सामने वाला बंगला अंबानी परिवार की तरह ही अल्ट्रा प्रीमियम है. ईशा अंबानी का घर समुद्र के सामने एक आलीशान बंगला है. इस घर की कीमत लगभग 450 करोड़ रुपये हैं. यह आलीशान बंगला 50,000 वर्ग फुट में फैला है.
8/9

घर की एक एक चीज बेहद एंटीक और कीमती है. घर के सभी लोगों और मेहमानों को खाना चांदी के चमचमाते हुए बरतनों में परोसा जाता है.
9/9

घर में झूमर से लेकर एक एक आइटम बेहद खास है जिन्हें विदेशों के मंगाया गया है.इस बंगले को खास रूप से डायमंड रूम बनाया गया है. साउथ मुंबई के वर्ली में स्थित 'गुलिटा' बेहद खूबसूरत है. बंगले के इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया गया है. ईशा और आनंद के घर का डिजाइन काफी हटके है.
Published at : 14 Feb 2023 09:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
