Isha Ambani: कियारा आडवाणी से प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बेहद खास है ईशा अंबानी की दोस्ती, तस्वीरों में देखें बॉन्डिंग
हाल ही में ईशा अंबानी के बचपन की दोस्त कियारा आडवाणी की शादी हुई है . जिसकी फोटोज काफी तेजी से वायरल हुई थी. दरअसल कियारा आडवाणी ईशा अंबानी की बचपन की सबसे ख़ास दोस्त हैं. देखिये कियारा अडवाणी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कौन कौन शामिल हैं ईशा अंबानी के फ्रेंड लिस्ट में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल की गर्ल्स गैंग की लिस्ट काफी लम्बी है. उनकी इस लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शामिल हैं..जो बचपन से लेकर अबतक उनके साथ हैं
इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में कुछ ईशा की बेस्ट फ्रेंड भी हैं और इनके साथ ईशा न केवल पार्टीज, हैंगआउट और शॉपिंग करते नजर आती हैं, बल्कि इनकी वेडिंग्स में ब्राइडमेड तक बन चुकी हैं.
ईशा अंबानी की चोपड़ा परिवार की दोनों बहने प्रियंका चोपड़ा और परिणिति चोपड़ा से अच्छी दोस्ती है. फैंस को इनके फोटोज काफी पसंद आते हैं .
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में ईशा अंबानी ब्राइडमेड्स भी बनी थीं.
लेकिन अगर बात करें ईशा अंबानी के बेस्टफ्रेंड की तो वो हैं उनकी भाभी. श्लोका ईशा अंबानी की स्कूल टाइम से दोस्त थीं. श्लोका ईशा के हर पार्टी का अहम हिस्सा रहती हैं.
इस फोटो में ईशा अंबानी के गर्ल गैंग को देखा जा सकता है. हालाँकि कुछ लोग इसमें मिसिंग हैं. लेकिन जितने भी लोग आपको इस फोटो में दिख रहे है सब ईशा अंबानी के ख़ास दोस्त हैं.
ईशा अंबानी के फ्रेंड लिस्ट में कपूर सिस्टर्स भी शामिल हैं. कपूर सिस्टर्स के अलावा इस फोटो में माँ नीता अंबानी ,करन जोहर और मनीष मल्होत्रा को भी स्पॉट किया जा सकता है.
ईशा अंबानी और चोपड़ा सिस्टर्स की दोस्ती बेहद ख़ास है. ईशा प्रियंका की जेठानी की बैचलर्स पार्टी में भी शामिल हुई थीं .
श्रद्धा कपूर से भी ईशा की अच्छी दोस्ती है और दोनों साथ में हैंगाउट करते भी देखी जाती हैं.
ईशा अंबानी अपनी ख़ास दोस्त प्रियंका चोपड़ा की बैचलर्स पार्टी में भी शामिल हुई थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चाेपड़ा ईशा अंबानी की बेस्टी हैं. ईशा की शादी का जोड़ा भी प्रियंका ने ही फाइनलाइज किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -