Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhirubhai Ambani House in Gujarat: गुजरात के इस घर में धीरुभाई अंबानी ने बिताया बचपन, देखें अंदर से कैसा है उनका 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान
अंबानी परिवार (Ambani Family) की गिनती देश के सबसे अमीर परिवारों में होती है. इस परिवार की नींव धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने रखी थी. उनके जाने के बाद उनके बेटे अनील अंबानी और मुकेश अंबानी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड़ गांव में 28 दिसंबर 1932 में हुआ था. यहां उनका सौ साल से भी अधिक पुराना मकान है. आइए, नीचे की स्लाइड में उनके घर की तस्वीरों पर नजर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के चोरवाड़ गांव में अंबानी परिवार का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान है. इस घर में अंबानी परिवार की कई यादें जुड़ी हुई हैं. इसी मकान में धीरूभाई अंबानी ने अपना बचपन गुजारा था. कहते हैं कि इसी मकान से वह केवल 500 रुपये लेकर निकले थे और आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया में अपना कारोबार फैला दिया.
साल 1955 में धीरूभाई अंबानी ने कोकिला बेन से शादी की थी. वे भी इस घर में लगभग 8 साल रही हैं.
6 जुलाई 2002 में धीरूभाई का निधन हो गया था. इसके बाद कोकिला बेन पति की याद में चोरवाड़ा गांव में स्थित इस पुश्तैनी मकान को धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में तब्दील कर दिया.
यह घर दो भागों में बंटा हुआ है. पहले हिस्से में अंबानी परिवार आता जाता रहता है. ये हिस्सा उन्होंने खुद के लिए ही रखा है. वहीं दूसरे हिस्से को पर्यटकों के लिए खोला जाता है.
इस घर में अंबानी परिवार से जुड़ी कई यादें हैं. अंबानी परिवार ने अपने इस पुश्तैनी घर को संभालकर रखा है. इसकी अच्छे से देखरेख की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -