एक्सप्लोरर
Isha Ambani Engagement Photos: इटली में रॉयल सगाई से पहले ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी ने खाई थी इंदौर की स्पेशल चाट, देखें तस्वीरें
सिर्फ ईशा अंबानी ही नहीं खुद मुकेश अंबानी भी फास्टफूड खाने के बहुत शौकीन हैं. ईशा अंबानी की सगाई से पहले दोनों ने इंदौरी चाट का लुत्फ़ उठाया था, जिसकी तस्वीरें वायरल हैं.

(ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी ने खाई थी इंदौर की स्पेशल चाट, फोटो-सोशल मीडिया)
1/4

आम जनता की तरह ही देश के सबसे अमीर परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी भी चाट पकोड़े खाने की बहुत शौक़ीन हैं. और सिर्फ ईशा अम्बानी ही नहीं खुद मुकेश अंबानी भी फास्टफूड खाने के बहुत शौक़ीन हैं. ईशा अम्बानी की सगाई में सारा खाना ईशा के पसंद के मुताबिक ही था और उसमें सबकी पसंदीदा इंदौरी चाट का मजा सबने चखा.
2/4

ईशा अंबानी की फेवरेट इंदौरी चाट को खासकर उनके लिए मेन्यू में शामिल किया गया था. ईशा अंबानी जब चाट का स्वाद चख रही थीं तब उनके पीछे उनके मंगेतर आनंद पीरामल खड़े थे. ईशा अंबानी ने अपनी पसंद की चाट खायी और उनके साथ उनके पापा मुकेश अंबानी भी खास इंदौरी चाट का स्वाद चखते कैमरा में कैद हुए. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी इंडियन खाने के शौकीन हैं ये तो सब जानते हैं लेकिन आपको ये भी बता दें कि इंदौरी चाट के अलावा मुकेश अंबानी को इडली सांबर खाना भी काफी पसंद है. ये उनके फेवरेट फूड में से एक है.
3/4

ईशा अंबानी की सगाई से पहले उनके घर में गणपति पूजा हुई थी जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शामिल हुए थे. प्रियंका चोपड़ा से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान जैसा हर बड़ा सुपरस्टार अंबानी परिवार के हर जश्न में शामिल होता है. ऐसे में अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में जब गणपति आए तो बप्पा के दर्शन करने आए मेहमानों के लिए खाने-पीने के भी खास इंतज़ार किए गए थे.
4/4

अंबानी परिवार की बहु भी चाट पकोड़े खाने की शौक़ीन हैं. गोलगप्पे, टिक्की, पापड़ी चाट और वो भी इंदौरी चाट ये सब श्लोका मेहता को भी पसंद है. नीता अंबानी एक तरफ जहां अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखती हैं.
Published at : 27 Feb 2023 12:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion