एक्सप्लोरर
Kathak Dancer Sitara Devi: 8 साल की उम्र में की पहली शादी, फिर ऐसे बनीं ‘कथक की रानी’, मशहूर डांसर सितारा देवी के बारे में जानें
Queen of Kathak: सितारा देवी का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 नवंबर 1920 को हुआ था. सितारा देवी काफी खूबसूरत भी थीं.
![Queen of Kathak: सितारा देवी का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 नवंबर 1920 को हुआ था. सितारा देवी काफी खूबसूरत भी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/c987ed59103f530b03518998bff129f11677066098219208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(सितारा देवी के बारे में जानें, फोटो- सोशल मीडिया)
1/8
![सितारा देवी एक ऐसी सख्सियत हैं, जिन्होंने पद्मभूषण को ठुकरा दिया और भारत रत्न पाने की इच्छा जताई. बता दें कि पद्मभूषण भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. आइए, आज उनके बारे में जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/e3a3b6df86135e8835c2603256cb7a57a4482.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सितारा देवी एक ऐसी सख्सियत हैं, जिन्होंने पद्मभूषण को ठुकरा दिया और भारत रत्न पाने की इच्छा जताई. बता दें कि पद्मभूषण भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. आइए, आज उनके बारे में जानते हैं.
2/8
![तीन शादियों के टूट जाने के बाद सितारा ने चौथी शादी बिजनेसमैन प्रताप बरोट से की ,लेकिन चार चार शादी करने के बाद भी सितारा देवी अकेली रह गयी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/8ef7192955328d4677240a55e14f87f1620ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीन शादियों के टूट जाने के बाद सितारा ने चौथी शादी बिजनेसमैन प्रताप बरोट से की ,लेकिन चार चार शादी करने के बाद भी सितारा देवी अकेली रह गयी थीं.
3/8
![एक बार जब वह नृत्य कर रही थीं तब रविंद्रनाथ टैगोर की नजर उनपर पड़ी. वह उनके नृत्य से अत्यधिक प्रसन्न हुए और उनको नृत्य सम्राज्ञी की उपाधि दी. सितारा देवी को उनके चाहने वाले 'कत्थक की रानी ' भी कहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/c8cd6bb28e91a027eef99a7496864db50a29c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार जब वह नृत्य कर रही थीं तब रविंद्रनाथ टैगोर की नजर उनपर पड़ी. वह उनके नृत्य से अत्यधिक प्रसन्न हुए और उनको नृत्य सम्राज्ञी की उपाधि दी. सितारा देवी को उनके चाहने वाले 'कत्थक की रानी ' भी कहते थे.
4/8
![जब सितारा देवी आठ साल की थी उसी वक़्त उनकी पहली शादी हुई थी ,लेकिन उनके ससुराल वालो का व्यवहार उनके साथ ठीक नहीं था ,उनके ससुराल वाले चाहते थे कि वह पढ़ाई लिखाई ना करे बल्कि सिर्फ घर का ही काम करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/bf927ca7d14ceb31efd2f6bf240d30a48bed8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब सितारा देवी आठ साल की थी उसी वक़्त उनकी पहली शादी हुई थी ,लेकिन उनके ससुराल वालो का व्यवहार उनके साथ ठीक नहीं था ,उनके ससुराल वाले चाहते थे कि वह पढ़ाई लिखाई ना करे बल्कि सिर्फ घर का ही काम करें
5/8
![पिछली शादी से परेशान होकर सितारा ने इसबार अपने से 16 साल बड़े अभिनेता नज़ीर अहमद खान से शादी की ,उन्होंने शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/1e7277470b7d58da1e478a3451ea442750037.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछली शादी से परेशान होकर सितारा ने इसबार अपने से 16 साल बड़े अभिनेता नज़ीर अहमद खान से शादी की ,उन्होंने शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया था.
6/8
![सितारा देवी का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 नवंबर 1920 को हुआ था. सितारा देवी काफी खूबसूरत भी थी. लेकिन इस वजह से उनके माता-पिता ने उन्हें अपने घर में काम करने वाली नौकरानी को दे दिया था. हालांकि बाद में नौकरानी ने सितारा को वापस कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/b1c9ac7068909e86008ee852b18f4f42a19b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सितारा देवी का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 नवंबर 1920 को हुआ था. सितारा देवी काफी खूबसूरत भी थी. लेकिन इस वजह से उनके माता-पिता ने उन्हें अपने घर में काम करने वाली नौकरानी को दे दिया था. हालांकि बाद में नौकरानी ने सितारा को वापस कर दिया था.
7/8
![सितारा ने चौथी शादी बिजनेसमैन प्रताप बरोट से की थी. लेकिन उनकी यह शादी भी असफल रही. चार-चार शादी करने के बावजूद सितारा देवी अकेली रह गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/fea88a099f9c8d56504a20b276fae9c1a1cd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सितारा ने चौथी शादी बिजनेसमैन प्रताप बरोट से की थी. लेकिन उनकी यह शादी भी असफल रही. चार-चार शादी करने के बावजूद सितारा देवी अकेली रह गई थीं.
8/8
![सितारा ने दूसरी शादी उम्र में खुद से 16 साल बड़े और शादीशुदा अभिनेता नजीर अहमद खान से की थी. इसके बाद सितारा मुस्लिम बन गई थी. उन्होंने शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/1d5a03b2ae967b9469143ca9d468e1ae7610c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सितारा ने दूसरी शादी उम्र में खुद से 16 साल बड़े और शादीशुदा अभिनेता नजीर अहमद खान से की थी. इसके बाद सितारा मुस्लिम बन गई थी. उन्होंने शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया था.
Published at : 22 Feb 2023 06:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)