Khushboo Sundar NCW: कौन हैं बीजेपी नेता खुशबू सुंदर जो बनीं NCW की सदस्य? फिल्म इंडस्ट्री से भी रहा है नाता
खुशबू सुंदर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और टेलीविजन प्रस्तुता हैं, जिनका जन्म 29 सितंबर 1970 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने मशहूर फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ (1980) से एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मी करियर की शुरुआत की. ‘नसीब’, ‘लावारिस’, ‘कालिया’ और ‘दर्द का रिश्ता’ जैसी हिट फिल्मों में भी उनका नाम शामिल हैं.
साल 2000 में उन्होंने फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता विनयगर सुन्दर वेल उर्फ़ सुंदर सी. से शादी की. उनकी दो बेटियां हैं, अवंतिका और आनंदित. अपनी बेटी के नाम पर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अवनी सिनेमैक्स रखा है.
आगे चलकर सुदंर ने हिंदी के अलावा कई तेलगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. दक्षिण में जाने के बाद उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने अपने फैंस का अपनी एक्टिंग से खूब मनोरंजन किया.
खूश्बू सुन्दर का जन्म का नाम नखत खान है. शादी के बाद उन्होंने अपने नाम में सुन्दर जोड़ लिया. साल 2018 में अपने ट्वीट को लेकर वो विवादों में आ गयी थीं.
साल 2010 में खुशबू सुंदर ने डीएमके पार्टी से राजनीति में कदम रखा. वह 2010 से 2014 तक डीएमके में रहीं. सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने 2014 में कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया. 2020 में वह पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -