एक्सप्लोरर
Louis Vuitton से लेकर Bottega Veneta तक, Kokilaben Ambani के पास हैं कई लग्जरी ब्रांड के बैग्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
Kokilaben Ambani Bags List: सिर्फ कोकिलाबेन ही नहीं अंबानी परिवार की हर महिला अपने फैशन सेंस और रॉयल लुक के लिए जानी जाती है. आइए देखते हैं कोकिलाबेन के पास किन किन ब्रांड्स के बैग्स है.

(देखें कोकिलाबेन अंबानी के पसंदीदा बैग्स कलेक्शन, फोटोज- सोशल मीडिया )
1/8

दिवंगत बिज़नेसमैन धीरूभाई अंबानी के गुज़र जाने के बाद उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ही अंबानी परिवार की मुखिया हैं. परिवार का मुखिया होने के साथ साथ वे बिज़नेस जगत की सबसे ताकतवर महिला भी हैं. अंबानी परिवार के हर फंक्शन में हमें कोकिलाबेन का खुशनुमा अंदाज़ से जिंदगी जीने का तरीका देखने को मिलता है. सिर्फ कोकिलाबेन ही नहीं अंबानी परिवार की हर महिला अपने फैशन सेंस और रॉयल लुक के लिए जानी जाती है. किसी भी फंक्शन में हमारा ध्यान सिर्फ उनके कपड़े, मेकअप और ज्वेलरी पर जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की जो पर्स वो अपने साथ रखती हैं वो किन ब्रांड्स के होते हैं या फिर उनकी कीमत कितनी होगी. आइये देखते हैं अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन के पास किन किन ब्रांड्स के बैग्स है.
2/8

महंगे बैग्स की शौकीन कोकिलाबेन के पास एक से बढ़कर एक बैग है. उनके कलेक्शन में 'चैनल' (Chanel tweed bag) का एक ट्वीड बैग भी है, जिसे उन्होंने एक बार बकाइन कलर की शिफॉन साड़ी के साथ कैरी किया था. अपने लुक को सिग्नेचर पर्ल नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और नोज पिन के साथ कंप्लीट करते हुए कोकिलाबेन काफी रॉयल लग रही थीं. बैग की कीमत की बात करें, तो उनका यह बैग 3 लाख 34 हजार रुपए की कीमत के साथ आता है.
3/8

कोकिलाबेन भी (वैलेंटिनो' आर्म कैंडी ) रखना पसंद करती हैं ,इस बैग के बिना फैशन जगत के किसी भी महिला का कलेक्शन पूरा नहीं होता है. एक बार कोकिलाबेन 'वैलेंटिनो' के रॉक स्टड लाइम ग्रीन टोट बैग के साथ स्पॉट हुई थीं, जिसे उन्होंने एक सुंदर लाइम ग्रीन साड़ी के साथ स्टाइल किया था. उनके इस बैग की कीमत 1 लाख 67 हजार है.
4/8

लुईस वुईटन (Louis Vuitton) एक लक्ज़री ब्रांड है, जिसे हर महिला अपने वार्डरॉब कलेक्शन में शामिल करना चाहती है. ऐसे में कोकिला बेन भी अच्छे से जानती हैं कि उन्हें कौन सा ब्रांड अपने कलेक्शन में शामिल करना है. उनके पास 'लुईस वुईटन' का यह पीच कलर का शानदार बैग है, जिसे उन्होंने अपनी पिंक कलर की साड़ी के साथ बड़ी सहजता के साथ कैरी किया था. हालांकि, उनके बैग की कीमत सुनकर आपको होश उड़ सकते हैं. जी हां, दरअसल उनके इस शानदार बैग की कीमत 1 लाख 38 हजार रुपए है.
5/8

ऐसा लगता है कि कोकिलाबेन अंबानी को गहनों या हीरे से ज्यादा शानदार बैग रखने का शौक है, तभी तो उनके बैग कलेक्शन में 'डोल्से और गब्बाना' ( (Dolce and Gabbana) का भी एक खूबसूरत बैग शामिल है. इस बैग को उन्होंने एक इवेंट में गोल्डन बॉर्डर वाली रानी पिंक साड़ी के साथ कैरी किया था. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन के इस बैग की कीमत 16 लाख रुपए है.
6/8

कोकिलाबेन के बैग्स कलेक्शन में सिर्फ एक नहीं कई ब्रांड्स के बैग हैं जिनमे से एक है (Salvatore Ferragamo). एक बार उन्हें लाल रंग की साड़ी में देखा गया था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का 'Salvatore Ferragamo' शोल्डर बैग स्टाइल किया था. बैग की कीमत 26,304 रुपए है.
7/8

6. बोट्टेगा वेनेटा (Bottega Veneta):-कोकिलाबेन अंबानी के बैग कलेक्शन में 'बोट्टेगा वेनेटा' बैग भी है. उनके इस बैग की कीमत 2 लाख 37 हजार रुपए है. पिंक कलर के इस बैग को उन्होंने पिंक कलर की पोल्का डॉट वाली साड़ी के साथ मैच किया था.
8/8

कोकिलाबेन अंबानी के बैग कलेक्शन में लगभग हर लग्जरी ब्रांड शामिल हैं. एक बार हमने उन्हें 'Chanel' के क्लासिक डबल फ्लैप बैग में देखा था. उन्होंने इसे फ्लोरल ग्रीन साड़ी के साथ स्टाइल किया था. मोतियों के हार के साथ उन्होंने जिस तरह अपने लुक को पूरा किया था, वह वाकई बेहद प्यारा था. जानकारी के लिए बता दें कि इस बैग की कीमत 1 लाख 55 हजार है.
Published at : 26 Feb 2023 12:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion