Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Most Expensive Houses: ये हैं मुंबई के सबसे महंगे और आलीशान घर, जानिए- कौन हैं इसके मालिक, कीमत जानकर होगी हैरानी
लोग अपनी पूरी जिंदगी मकान बनाने में लगा देते हैं. तो वहीं किसी के पास एक शानदार बंगला होता है. बता दें कि एक आलीशान बंगला बनाने के लिए लोग अपनी पूरी जिंदगी बिता देते हैं. लेकिन सपनो की नगरी मुंबई की बात ही अलग है. कहा जाता है कि यह शहर कभी भी नहीं सोता है. मायानगरी मुंबई में दुनिया के महंगे घर बने हुए हैं. इस शहर में एक से एक महंगे घर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटीलिया (Antilia)- एंटीलिया रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी का घर है. मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 15 अमीर आदमी के लिस्ट में हैं. मुकेश अंबानी भारत के दिग्गज कारोबारी हैं. कई हाईटेक सुविधाओं से लैस इस घर का नाम है एंटीलिया जो मुंबई में स्थित है. बता दें कि 27 मंजिला यह आलीशान इमारत 40000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. इस घर की कीमत लगभग 2 बिलियन डॉलर है. एंटीलिया में 168 कोरों के लिए 7 मंजिल गैराज है. इसके साथ ही स्विमिंग पूल, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है. इस घर को बनाने में 11 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. इस घर में 600 कर्मचारी काम करते हैं. यहां के कर्मचारी ऐसे रहते हैं जैसे 7 star होटल में रह रहे हो.
जटिया हाउस (Jatia House)- जटिया हाउस आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की है. इस घर की कीमत 425 करोड़ रुपये है. यह आलिशान बंगला 30,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
गुलिता (Gulita)- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल का है. ईशा और आनंद का नया आशियाना वर्ली में है. यह घर का नजारा काफी शानदार है. ये सी फेसिंग है. इस बंगले को 2012 में पिरामल परिवार ने 452 करोड़ रुपये में खरीदा थी. गुलिता करीब 50 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. ईशा अंबानी का बंगला चमचमाता है. ईशा का घर अंदर से एकदम शाही है. बता दें कि साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी दिग्गज उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी. इस शादी के बाद ईशा अंबानी को पति आनंद पीरामल के माता-पिता ने शादी के गिफ्ट के तौर पर गुलिता नाम का घर दिया था. इस घर की कीमत 500 करोड़ रुपये है.
मन्नत (Mannat)- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के घर का नाम मन्नत है. किंग खान जितना फेमस है उतना ही उनका घर मन्नत फेमस है. शाहरुख खान के बंगले की शाही अंदाज उसे बाहर से देखने पर ही पता चल जाता है. इसकी खूबसूरती पर लोगों की नजर टिक जाती है. यह बंगला 6000 वर्ग फिट में फैला है.
जलसा (Jalsa)- अमिताभ बच्चन की जितनी चर्चा होती है, उतने ही चर्चा में रहता है उनका घर. अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ घर जलसा में रहते हैं. इस घर की कीमत 112 करोड़ रुपये है. अमिताभ बच्चन को यह बंगला गिफ्ट में मिला है. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एनसी सिप्पी ने बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के सफल होने पर जलसा बंगला गिफ्ट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -