Dhirubhai Ambani Brothers: कौन थे धीरूभाई अंबानी के भाई, क्या करता है उनका परिवार? तस्वीरों के जरिए जानिए
धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें बिजनेस की दुनिया का 'बादशाह' भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका परिवार कितना बड़ा था और उनके कितने भाई थे. आइए, उनके परिवार के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधीरूभाई अंबानी के पिता हीराचंद गोर्धनभाई अंबानी एक शिक्षक थे. वहीं, मां जमनाबेन एक सामान्य गृहिणी थी. धीरूभाई चार भाई-बहन थे, जिनका नाम रमणिकभाई, धीरूभाई, नाथूभाई, त्रिलोचनाबेन और जसुमतिबेन था.
धीरूभाई के बड़े भाई रमणिकभाई हैं. उन्होंने पदमाबेन से शादी की थी. 1970 में रमणिकभाई अंबानी के बेटे विमल अंबानी के नाम पर 'विमल' ब्रांड की शुरुआत अहमदाबाद के निकट नरोदा से हुई थी. इसकी स्थापना में विमल अंबानी के पिता रमणिकभाई का भी अहम योगदान था. साल 2014 तक वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड का हिस्सा थे.
रमणिकभाई के बेटे विमल अंबानी, विमल अंबानी टावर ओवरसीज लिमिटेड के मुखिया हैं. यह कंपनी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट, स्टॉक ब्रोकरेज, स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट्स के क्षेत्र में काम करती है. विमल अंबानी ने सोनल अंबानी से शादी की है. विमल अंबानी को एक बेटा और बेटी हैं, जिनका नाम अमर अंबानी और अंजलि अंबानी है.
विमल अंबानी की बहन इला की शादी राजनेता सौरभ पटेल से हुई है. सौरभ पटेल गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं.
धीरूभाई अंबानी के छोटे भाई नाथूभाई है. नाथूभाई अंबानी ने स्मिताबेन से शादी की थी. इनके बेटे का नाम विपुल नाथूभाई अंबानी है. विपुल ने साल 2009 में प्रीती अंबानी से शादी की है. विपुल और प्रीती कई कंपनियों के ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी प्रॉजेक्ट एन्ड इंडस्ट्रियल इंजिनियरिंग ग्रुप से की थी.
विपुल और प्रीति अंबानी के बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -