Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Famous Foreign Brands: इन विदेशी कंपनियों को भी अपने नाम कर चुके हैं टाटा-अंबानी समेत ये बिजनेसमैन, जानें- कौन कौन है लिस्ट में शामिल
मूल रूप से एक ब्रिटिश ब्रांड, जैगुआर की स्थापना 1920 के दशक में यूके में हुई थी. रतन टाटा की टाटा मोटर्स ने 2008 में फोर्ड मोटर कंपनी से 2.3 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैमलीज़ दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी टॉय शॉप है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलीज (Hamleys) ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को साल 2019 में ख़रीद लिया था.
मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल का अधिगृहण किया था. कंपनी की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने लगभग 729 करोड़ रुपये में होटल की 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. बता दें, रिलायंस का प्लान पूरी 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी लेना का है.
द एनफ़ील्ड साइकिल कंपनी द्वारा 1901 में शुरू किया गया, रॉयल एनफील्ड अब एक भारतीय मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड के पास हैं. कंपनी लगातार प्रोडेक्शन करने वाली सबसे पुरानी वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड है. चेन्नई में इसका मैनुफ़ैक्चरिंग प्लांट है.
2008 में, जापानी दवा कंपनी दाइची सैंक्यो ने रैनबैक्सी में एक नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल की थी. 2014 तक रैनबैक्सी कंपनी में ज़्यादातर शेयर जापान की कंपनी दाइची सैंक्यो के पास थे. उसके बाद भारतीय दवा कंपनी सन फ़ार्मास्युटिकल्स ने रैनबैक्सी के सभी शेयर ख़रीद लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -