Nia Shama Mumbai House Photos: मुंबई के इस आलीशान घर में रहती हैं टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma, तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में मुंबई में अपना नया घर लिया. निया ने अपने फैंस के साथ घर की झलक शेयर की. निया ने इस घर में गृह प्रवेश पूजा रखी गई थी. निया ने घर की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि निया इस घर में रॉयल लाइफ जी रही हैं. निया के घर में सारी सुख सुविधा मौजूद हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें. (फोटोज: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिया इस घर में आकर बेहद खुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपने घर की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निया का घर बेहद शानदार लग रहा है. (फोटो: सोशल मीडिया)
निया ने अपने घर की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'निया निवास.' निया ने इस घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया है. (फोटो: इंस्टाग्राम)
निया अपनी फैमिली और दोस्तों के बेहद करीब हैं और यही वजह है कि हर सुख दुख में सभी निया का साथ देते हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
व्हाइट थीम पर आधारित निया के इस घर को मॉडर्न टच दिया गया है. निया के घर में सुख सुविधा की सारी चीजें मौजूद हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)
निया के गृह प्रवेश पूजा में निया की फैमिली के अलावा उनके खास दोस्त भी शामिल हुए थे. निया ने खुद सबको आमंत्रित किया था. (फोटो: सोशल मीडिया)
निया ने अपने नए घर की कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह अब लग्जरी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
निया पिछले दिनों इस घर का गृह प्रवेश करने के चलते सुर्खियों में आई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में निया दो घूंट नाम के म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -