एक्सप्लोरर
In Photos: 'यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से', नीता और मुकेश अंबानी की शादी के 38 साल पूरे, देखें इस सफर की खास तस्वीरें
Nita Mukesh Ambani Wedding Anniversary: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने 8 मार्च 1984 को नीता अंबानी से शादी की थी. उनके मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.
![Nita Mukesh Ambani Wedding Anniversary: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने 8 मार्च 1984 को नीता अंबानी से शादी की थी. उनके मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/d213be6c2a937bae221664beadd6d8f91678288626343208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी के 38 साल पूरे, फोटो- Getty Images)
1/9
![दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल भारत के मुकेश अंबानी आज किसी पहचान मोहताज नहीं हैं. पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, वे हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. मुकेश अंबानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने आज ही के दिन साल 1984 में नीता अंबानी से शादी की थी. उनके मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. आज उनकी एनिवर्सरी के दिन आइए उनके बारे में खास बातें जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/bc79203f19f2f614b55be61321bf6096446f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल भारत के मुकेश अंबानी आज किसी पहचान मोहताज नहीं हैं. पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, वे हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. मुकेश अंबानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने आज ही के दिन साल 1984 में नीता अंबानी से शादी की थी. उनके मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. आज उनकी एनिवर्सरी के दिन आइए उनके बारे में खास बातें जानते हैं.
2/9
![नीता अंबानी को बचपन से ही क्लासिकल डांस शौक रहा. उनकी मां चाहती थीं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें. नीता के डांस के शौक को देखते हुए उनकी 8 साल की उम्र में ही मां ने उन्हें भरतनाट्यम सिखाना शुरू कर दिया था. उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/7a1e5881966f479e3a38f1577468cc7080aaf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी को बचपन से ही क्लासिकल डांस शौक रहा. उनकी मां चाहती थीं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें. नीता के डांस के शौक को देखते हुए उनकी 8 साल की उम्र में ही मां ने उन्हें भरतनाट्यम सिखाना शुरू कर दिया था. उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
3/9
![नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अकसर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/d1d024e094c790a469bfb46fd5d383110581c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अकसर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.
4/9
![नीता ने टीचर और इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री भी हासिल की है. नीता अंबानी नवरात्रि के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही थी. इसी कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी आये थे. उनको नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा तो उन्होंने ऑर्गनाइजर से नीता के बारे में इफोर्मेंशन ली. इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/64ca350b93117e1bb743f3c918b693bd675a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता ने टीचर और इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री भी हासिल की है. नीता अंबानी नवरात्रि के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही थी. इसी कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी आये थे. उनको नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा तो उन्होंने ऑर्गनाइजर से नीता के बारे में इफोर्मेंशन ली. इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन किया.
5/9
![एक इंटरव्यू में नीता ने इसका जिक्र करते हुए बताया था कि फोन खुद नीता ने ही फोन उठाया. जब धीरूभाई ने कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं तो उन्हें इसका यकीन नहीं हुआ उन्होंने रॉन्ग नंबर बोलकर फोन काट दिया. बाद में दूसरी बार भी फोन आने पर फिर भी यकीन नहीं हुआ तो तीसरी बार फोन आने पर उन्हें सही में धीरूभाई अंबानी होने का पता चला तो बात की. मुकेश अंबानी के नीता को शादी के लिये प्रपोज करने की घटना भी दिलचस्प है. मुकेश और नीत कार से मुंबई के पेडर रोड से जा रहे थे तो कार एक सिग्नल पर रुकी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/7f304253c2829dee749cc85d1a46cd11f6b73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में नीता ने इसका जिक्र करते हुए बताया था कि फोन खुद नीता ने ही फोन उठाया. जब धीरूभाई ने कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं तो उन्हें इसका यकीन नहीं हुआ उन्होंने रॉन्ग नंबर बोलकर फोन काट दिया. बाद में दूसरी बार भी फोन आने पर फिर भी यकीन नहीं हुआ तो तीसरी बार फोन आने पर उन्हें सही में धीरूभाई अंबानी होने का पता चला तो बात की. मुकेश अंबानी के नीता को शादी के लिये प्रपोज करने की घटना भी दिलचस्प है. मुकेश और नीत कार से मुंबई के पेडर रोड से जा रहे थे तो कार एक सिग्नल पर रुकी.
6/9
![कार के रुकने के बाद मुकेश ने पूछा 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इस दौरान सिग्नल ग्रीन होने पर पीछे से काफी गाड़ियां हॉर्न बजाने लगी तो नीता ने गाड़ी चलाने को कहा तो मुकेश ने जवाब मिलने पर गाड़ी चलाने की बात कही. इस पर नीता ने शादी के लिये हां कर दी. इसके बाद मुकेश अंबानी ने गाड़ी चलाई. मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद भी नीता अंबानी ने हॉउस वाइफ बनना ठीक नहीं समझा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/644d5b9d13c4b4023d9f4dbe898824995494c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार के रुकने के बाद मुकेश ने पूछा 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इस दौरान सिग्नल ग्रीन होने पर पीछे से काफी गाड़ियां हॉर्न बजाने लगी तो नीता ने गाड़ी चलाने को कहा तो मुकेश ने जवाब मिलने पर गाड़ी चलाने की बात कही. इस पर नीता ने शादी के लिये हां कर दी. इसके बाद मुकेश अंबानी ने गाड़ी चलाई. मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद भी नीता अंबानी ने हॉउस वाइफ बनना ठीक नहीं समझा.
7/9
![आज के समय में उनका नाम देश की सबसे स्ट्रॉंग लेडी के रुप में जाना जाता है. मुकेश अंबानी की शादी में उनके भाई अनिल अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/8435895ddbdba97e7e035165f5c62a4153001.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के समय में उनका नाम देश की सबसे स्ट्रॉंग लेडी के रुप में जाना जाता है. मुकेश अंबानी की शादी में उनके भाई अनिल अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.
8/9
![नीता अंबानी और मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे पॉवरफुल कपल के रूप में भी जाना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/8e339292dcfded49eae6394ce2d1d683f0c89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे पॉवरफुल कपल के रूप में भी जाना जाता है.
9/9
![हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से सगाई हुई है. इस खास मौके पर पूरा परिवार एकजुट नजर आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/d2fb0171bde2b32c12aa2831771168d46610c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से सगाई हुई है. इस खास मौके पर पूरा परिवार एकजुट नजर आया.
Published at : 08 Mar 2023 09:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)