Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: नीता अंबानी ही नहीं इन बिजनेसमैन की पत्नियों की लाइफस्टाइल है रॉयल, जीती हैं बेहद लैविश लाइफ, जानें- कौन क्या करती हैं
Indian Billionaires Businessman Wives: नीता अंबानी (Nita Ambani)- नीता अंबानी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी हैं. नीता अंबानी अपनी खूबसूरती के साथ लग्जरी लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर नीता अंबानी अपनी फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी के अलावा नीता अंबानी की नेट वर्थ लगभग 21000 करोड़ रुपये हैं. नीता की सालाना कमाई 1.65 करोड़ रुपये है. बता दें कि नीता अंबानी का नाम भारत के सबसे रईस महिला के तौर पर आता है. मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन भी हैं. इसके अलावा नीता अंबानी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन भी हैं.
टीना अंबानी (Tina Ambani)- रिलायंस ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अंबानी की पत्नी का नाम टीना अंबानी है. अनिल से शादी होने से पहले वह एक बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और अपनी फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया. टीना अंबानी काफी खूबसूरत हैं. उनकी नेट वर्थ 2,331 करोड़ रुपये हैं. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं. वह युवा कलाकार की कला को काफी पसंद करती हैं. टीना अंबानी हार्मोनी फॉर सिल्वर्स फाउंडेशन और हार्मोना आर्ट फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं.
सुधा मुर्ति (Sudha Murty)- भारत के जाने माने बिजनेसमैन नारायण मूर्ति की पत्नी का नाम सुधा मूर्ति है. नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर और चेयरपर्सन हैं. सुधा मूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत कंप्यूटर साइंटिस्ट के तौर पर की थी. सुधा मूर्ति एक भारतीय शिक्षिका और लेखक हैं. इसके अलावा यह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. इन्हें 2006 में भारत सरकार की तरफ से सामाजिक कार्यों के लिए मूर्ति को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla)- सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का शादी नाताशा पूनावाला से हुई है. नताशा एक सेलिब्रिटी हैं. वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. नाताशा मेट गाला 2022 में शामिल हुई थीं. उनके लुक की चारों तरफ चर्चा हो रही थी. मेट गाला में नाताशा गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. बता दें कि आदर और नताशा की शादी 2006 में हुई थी. नाताशा काफी ग्लैमरस अरबपति पत्नियों में शुमार हैं.
नाताशा अपने पति की कंपनी में उनके साथ काम करती हैं और उनके बिजनेस को फैलाती हैं. नाताशा अपनी लग्जरी लाइफ के लिए काफी फेमस हैं. एक रिपोर्ट की मुताबिक नाताशा पूनावाला की कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये है.
किरण नादर (Kiran Nadar)- किरण नदार ने देश में पहला प्राइवेट आर्ट म्यूजियम स्थापित की थी. उनको पेंटिंग का काफी शौक है. किरण नादर की शादी एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नादर से हुई है. किरण की इकलौती संतान रोशनी नादर हैं, जो इस समय एचसीएल सहित पूरा बिजनेस संभालती हैं.
बता दें कि किरण नादर ने अपने करियर की शुरुआत एमसीएम में एडवरटाइजिंग, कम्युनिकेशन और ब्रांड्स प्रोफेशन के तोर पर की थी. इस दौर के बीच किरण और शिव एक दूसरे के पास आए. 70 साल की किरण नादर की किरण भारत की सबसे धनी अरबपति पत्नियों में से एक हैं. किरण नदार की कुल संपत्ति 25, 100 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -