एक्सप्लोरर
Women's Day 2023: नीता अंबानी से लेकर नताशा पूनावाला तक, ये हैं देश की सबसे पॉवरफुल वुमेन, तस्वीरों के जरिए जानिए खास बातें
Womens Day 2023 Special: देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं का भी पूरा योगदान रहा है. इस महिला दिवस जानते हैं कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में जिन्होंने अपने पतियों से अलग हटकर अपना नाम बनाया है.
![Womens Day 2023 Special: देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं का भी पूरा योगदान रहा है. इस महिला दिवस जानते हैं कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में जिन्होंने अपने पतियों से अलग हटकर अपना नाम बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/53a93dda38dfc1aaa75005eed838ad151678251441358208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(देश की सक्सेसफुल महिलाएं ,फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम )
1/9
![नीता अंबानी देश के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बीवी हैं . नीता अंबानी को लोग केवल मुकेश अंबानी की बीवी के तरह ही नहीं जानते बल्कि नीता अंबानी ने खुद की अपनी एक पहचान बनाई है. नीता अंबानी अपनी खूबसूरती के साथ लग्जरी लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर नीता अंबानी अपनी फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/7aff61f3293e426f6cf9e9fa7f2152e93e930.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी देश के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बीवी हैं . नीता अंबानी को लोग केवल मुकेश अंबानी की बीवी के तरह ही नहीं जानते बल्कि नीता अंबानी ने खुद की अपनी एक पहचान बनाई है. नीता अंबानी अपनी खूबसूरती के साथ लग्जरी लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर नीता अंबानी अपनी फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
2/9
![मुकेश अंबानी के अलावा नीता अंबानी की नेट वर्थ लगभग 21000 करोड़ रुपये हैं. नीता की सालाना कमाई 1.65 करोड़ रुपये है. बता दें कि नीता अंबानी का नाम भारत के सबसे रईस महिला के तौर पर आता है. मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन भी हैं. इसके अलावा नीता अंबानी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन भी हैं. वहीं, उनकी बेटी ईशा अंबानी भी सक्सेसफुल वुमेन की लिस्ट में शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/2aadbfe0e5c0c7b0c75e33f9fec0b83957d40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी के अलावा नीता अंबानी की नेट वर्थ लगभग 21000 करोड़ रुपये हैं. नीता की सालाना कमाई 1.65 करोड़ रुपये है. बता दें कि नीता अंबानी का नाम भारत के सबसे रईस महिला के तौर पर आता है. मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन भी हैं. इसके अलावा नीता अंबानी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन भी हैं. वहीं, उनकी बेटी ईशा अंबानी भी सक्सेसफुल वुमेन की लिस्ट में शामिल हैं.
3/9
![आइये आपको बताते हैं नीता अंबानी के अलावा और कौन से ऐसे बिजनेसमैन की पत्नियां हैं जिन्होंने अपने पतियों से ज्यादा नाम कमाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/78d267e2bf7e3cb6a0177bca242b078a86c98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आइये आपको बताते हैं नीता अंबानी के अलावा और कौन से ऐसे बिजनेसमैन की पत्नियां हैं जिन्होंने अपने पतियों से ज्यादा नाम कमाया है.
4/9
![टीना अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अंबानी की बीवी हैं. उनकी नेट वर्थ 2,331 करोड़ रुपये हैं. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं. वह युवा कलाकार की कला को काफी पसंद करती हैं. टीना अंबानी हार्मोनी फॉर सिल्वर्स फाउंडेशन और हार्मोना आर्ट फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/c429d8763a77bbebcc469645508ed921cf52e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीना अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अंबानी की बीवी हैं. उनकी नेट वर्थ 2,331 करोड़ रुपये हैं. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं. वह युवा कलाकार की कला को काफी पसंद करती हैं. टीना अंबानी हार्मोनी फॉर सिल्वर्स फाउंडेशन और हार्मोना आर्ट फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं.
5/9
![सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला की बीवी नताशा पूनावाला एक सेलिब्रिटी हैं.नताशा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. नाताशा मेट गाला 2022 में शामिल हुई थीं. उनके लुक की चारों तरफ चर्चा हो रही थी. मेट गाला में नाताशा गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. नताशा काफी ग्लैमरस अरबपति पत्नियों में शुमार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/7da0de9e53507674eed5d5ec9db0803432ce0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला की बीवी नताशा पूनावाला एक सेलिब्रिटी हैं.नताशा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. नाताशा मेट गाला 2022 में शामिल हुई थीं. उनके लुक की चारों तरफ चर्चा हो रही थी. मेट गाला में नाताशा गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. नताशा काफी ग्लैमरस अरबपति पत्नियों में शुमार हैं.
6/9
![सुधा मूर्ति भारत के जाने माने बिजनेसमैन नारायण मूर्ति की बीवी हैं. नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर और चेयरपर्सन हैं. सुधा मूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत कंप्यूटर साइंटिस्ट के तौर पर की थी. सुधा मूर्ति एक भारतीय शिक्षिका और लेखक हैं. इसके अलावा यह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. इन्हें 2006 में भारत सरकार की तरफ से सामाजिक कार्यों के लिए मूर्ति को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/df495e32cfe1cc8d185561853f6ed00bd32df.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा मूर्ति भारत के जाने माने बिजनेसमैन नारायण मूर्ति की बीवी हैं. नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर और चेयरपर्सन हैं. सुधा मूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत कंप्यूटर साइंटिस्ट के तौर पर की थी. सुधा मूर्ति एक भारतीय शिक्षिका और लेखक हैं. इसके अलावा यह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. इन्हें 2006 में भारत सरकार की तरफ से सामाजिक कार्यों के लिए मूर्ति को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
7/9
![नाताशा अपने पति की कंपनी में उनके साथ काम करती हैं और उनके बिजनेस को फैलाती हैं.एक रिपोर्ट की मुताबिक नताशा पूनावाला की कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/7e8cb6b3f4c8fbdc9b0f4bc38c63555e06863.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नाताशा अपने पति की कंपनी में उनके साथ काम करती हैं और उनके बिजनेस को फैलाती हैं.एक रिपोर्ट की मुताबिक नताशा पूनावाला की कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये है.
8/9
![किरण नदार ने देश में पहला प्राइवेट आर्ट म्यूजियम स्थापित किया था. किरण नादर की शादी एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नादर से हुई है. किरण की इकलौती संतान रोशनी नादर हैं, जो इस समय एचसीएल सहित पूरा बिजनेस संभालती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/ac74ceac26425c969a4831f7dda2e437a310b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किरण नदार ने देश में पहला प्राइवेट आर्ट म्यूजियम स्थापित किया था. किरण नादर की शादी एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नादर से हुई है. किरण की इकलौती संतान रोशनी नादर हैं, जो इस समय एचसीएल सहित पूरा बिजनेस संभालती हैं.
9/9
![बता दें कि किरण नादर ने अपने करियर की शुरुआत एमसीएम में एडवरटाइजिंग, कम्युनिकेशन और ब्रांड्स प्रोफेशन के तोर पर की थी. 70 साल की किरण नादर की किरण भारत की सबसे धनी अरबपति पत्नियों में से एक हैं. किरण नदार की कुल संपत्ति 25, 100 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/1cb4ca34027e1e340c2467a0a65c17ee88ca7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि किरण नादर ने अपने करियर की शुरुआत एमसीएम में एडवरटाइजिंग, कम्युनिकेशन और ब्रांड्स प्रोफेशन के तोर पर की थी. 70 साल की किरण नादर की किरण भारत की सबसे धनी अरबपति पत्नियों में से एक हैं. किरण नदार की कुल संपत्ति 25, 100 करोड़ रुपये है.
Published at : 08 Mar 2023 10:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)