Prajakta Koli: कौन हैं प्राजक्ता कोली जिन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर करने का मिला मौका? जानें खास बातें
प्राजक्ता कोली भारत का सबसे पॉपुलर महिला कॉमेडी यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनका यूट्यूब चैनल मोस्टली सेन (Mostly Sane) के कुल 68 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.दुनिया के सबसे खास आर्थिक इवेंट में से एक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक को कवर करने के लिए उनको चुना गया था .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि स्विट्जरलैंड के दावोस 2023 में में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 की सालाना कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जिसे दुनिया के 6 फेमस यूट्यूबर्स ने कवर किया.
प्राजक्ता 29 वर्ष की कॉन्टेंट क्रिएटर हैं उनके यूट्यूब पर 68 लाख फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या 73 लाख है.
आपको बता दें कि प्राजक्ता मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड में भी काम किया है जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और अधिक हो गई है.
हाल ही में बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो में भी उन्होंने अभिनय किया था। यहीं नहीं वह फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 में भी अपनी जगह बना चुकी हैं
साल 2017 में प्राजक्ता को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलने का मौका मिला था.
प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं. प्राजक्ता की सालाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं.
आपको बता दें कि प्राजक्ता के अलावा अदन्ना स्टैनकर, लुइस वीलर, वोडेम्या और नतालिया अरकुरी और नास डेली चैनल के नुसेर यासीन ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर किया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -