Khrisha Shah Wedding Pics: जब कृशा शाह की शादी में नव्या नवेली नंदा ने लूट ली सारी लाइमलाइट, देखें अनिल अंबानी की बहू की वेडिंग तस्वीरें
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने 20 फरवरी, 2022 को शादी की थी. उन्होंने अपनी मंगेतर कृशा शाह से शादी की थी. यह शादी अनिल अंबानी के मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल आवास पर हुई. पाली हिल एरिया बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से भी जाना जाता है. यहां सुनील दत्त, दिलीप कुमार समेत कई सेलेब्स के घर हैं. नीचे की स्लाइड में देखें शादी समारोह की इनसाइड तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और टीना अंबानी की ननद दीप्ति सालगांवकर और नीता की ननद नीना कोठारी भी शामिल हुईं. इस समारोह में जया बच्चन, श्वेता बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.
कृशा मुंबई में पली और बढ़ी हैं. वह सोशल वर्कर और आंत्रप्रेन्योर हैं.
पिंक कलर की साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही थीं.
शादी समारोह में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पगड़ी पहने नजर आए. अमिताभ बच्चन शेरवानी में काफी जंच रहे थे.
अनिल और टीना अंबानी के बेटे की शादी समारोह में पिंकी रेड्डी कई तस्वीरों में देखी गईं.
शादी समारोह में अंबानी परिवार की बहूएं नीता अंबानी और टीना अंबानी काफी खूबसूरत लग रही थी. इस समारोह में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं.
इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह में कई हस्तियां को देखा गया. सभी ट्रेडिशनल लुक नजर आये.
अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा शाह को अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में चुन लिया. दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. अभिषेक बच्चन भी शादी समारोह में नजर आये. उन्होंने ट्रेडिशनल वेयर में शादी में हिस्सा लिया.
दुल्हन के रूप में कृशा शाह बेहद प्यारी लग रही थीं. लाल कलर का शादी का जोड़ा उनपर खूब जंच रहा था.
इस तस्वीर में जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा नजर आ रही हैं. श्वेता बच्चन ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं.
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बेहद खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -