Radhika Merchant Unseen Photos: बचपन में भी बेहद क्यूट लगती थीं राधिका मर्चेंट, देखें अंबानी परिवार की बहू की अनदेखी तस्वीरें
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबनी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से सगाई की है. दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अनंत अंबानी लंबे समय से राधिका को जानते हैं. दोनों की अनदेखी तस्वीरें भी अब सामने आईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ. राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी के बचपन की दोस्त हैं. वह देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (Encore Healthcare Viren Merchant) की इकलौती बेटी हैं. उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) है.
राधिका को क्लासिकल डांस काफी पसंद है. उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली है. राधिका ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग मुंबई की श्री निभा आर्ट एकेडमी में गुरु भावना ठक्कर के अंडर पूरी की है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए मई 2022 में अरंगेत्रम सेरेमनी भी होस्ट की थी. किसी भी शास्त्रीय संगीत के कलाकार के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी अहम होती है. ये शास्त्रीय संगीत की पहली स्टेज परफॉर्मेंस होती है.
राधिका मर्चेंट की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया है.
राधिका अपनी एजुकेशन खत्म करने के बाद भारत लौटी आई. यहां आकर उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवानजी जैसी फर्म में इंटर्नशिप शुरू की है. इसके बाद उन्होंने मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी इस्प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की है. हालांकि अभी राधिका ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर रखा है.
राधिका मर्चेंट को स्विमिंग का काफी शौक है. इसके अलावा वह कई बार अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर भी गई हैं. उन्हें पढ़ने का शौक है. इसके साथ वह एक एनिमल लवर भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -