Radhika Anant Ambani Villa Dubai: मुंबई ही नहीं अब दुबई के इस सबसे महंगे घर की मालकिन बनेंगी राधिका मर्चेंट, जानें- कितनी है कीमत?
Anant Ambani Villa Dubai Cost: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई में 640 करोड़ रुपये का एक आलिशान रेजिडेंशल प्रॉपर्टी खरीदी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर को साल 2022 की शुरुआत में 640 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई हल ही में हुई है. शादी से पहले मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी को यह बंगला गिफ्ट किया है.
दुबई में जो प्रॉपर्टी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए खरीदी है. उस प्रॉपर्टी के पास ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के भी विला हैं.
मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गए घर के पास बीच-साइड यह विला पाम-शेप्ड (Artificial Island) के नॉर्थन पार्ट में मौजूद है.
इस विला में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर व आउटडोर पूल शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर इस आलीशान घर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
मुकेश अंबानी अब अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंपते जा रहे हैं. इससे पहले पिछले साल रिलायंस की ओर से $79 मिलियन में ब्रिटेन में जॉर्जियाई-एरा का एक मेंशन खरीदा गया था. यह मेंशन मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -