Radhika Anant Ambani: राजस्थान के नाथद्वारा में हुआ था अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका, सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में एक बार फिर खुशियों का माहौल है. इस तस्वीर में अंबानी परिवार के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है. दरअसल हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई देश के हिरा कारोबारी और अरबपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई थी. राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में अनंत और राधिका का रोका हुआ था, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर पूरा परिवार एकजुट नजर आया था. राधिका अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी तक, घर के सारे सदस्य ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे.
श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास दोस्त और मेहमान ही शामिल हुए.
इस मौके पर राधिका मर्चेंट ने वहां मौजूद पुरोहितों को खाना भी खिलाया.
सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी (Radhika Merchant Age) से उम्र में एक साल बड़ी है. राधिका मर्चेंट का जन्म गुजरात में 18 दिसंबर 1994 में हुआ था. वहीं, अनंत अंबानी (Anant Ambani Age) का जन्म 10 अप्रैल 1995 में हुआ था. दोनों की उम्र में एक साल का फर्क है. उम्र में राधिका अनंत से एक साल बड़ी हैं.
इस मौके पर मुकेश अंबानी भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. सभी बेहद खुश लग रहे थे.
इस तस्वीर में अंबानी परिवार की खुशियां साफ़ देखी जा सकती हैं.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने वहां मौजूद लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया.
राधिका और अनंत अंबनी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -