एक्सप्लोरर
Radhika Merchant Lifestyle: सास नीता अंबानी की तरह बहू राधिका भी हैं लक्ज़री ब्रांड्स की शौकीन, तस्वीरों में देखिए बैग्स कलेक्शन
Radhika Merchant : राधिका मर्चेंट 'एनकोर हेल्थकेयर' के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' से की है.
![Radhika Merchant : राधिका मर्चेंट 'एनकोर हेल्थकेयर' के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' से की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/981b3105593a9ffe5fec79990788f0231678581321311208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लक्ज़री ब्रांड्स के मामले में नीता अंबानी से भी आगे हैं उनकी बहू राधिका मर्चेंट
1/6
![मुंबई के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से गुरुवार 19 जनवरी को सगाई कर ली. इस दौरान राधिका बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/7be2a6a86c842eaac0abb428653d748af350c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से गुरुवार 19 जनवरी को सगाई कर ली. इस दौरान राधिका बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं.
2/6
![राधिका मर्चेंट 'एनकोर हेल्थकेयर' के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' से की है. इसके अलावा, राधिका ने राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है. भारत वापस आने के बाद उन्होंने 2017 में एक रियल एस्टेट फर्म 'इसप्रावा' में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/8dae5696fdc80f8bc474a1593aba2f06866a3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका मर्चेंट 'एनकोर हेल्थकेयर' के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' से की है. इसके अलावा, राधिका ने राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है. भारत वापस आने के बाद उन्होंने 2017 में एक रियल एस्टेट फर्म 'इसप्रावा' में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया था.
3/6
![राधिका मर्चेंट को 'मिलेनियम इन्फ्लुएंसर' के रूप में जाना जाता है. सभी को उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी पसंद आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/e9fbdc21a1f1d05579fee6ef846cacde26ede.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका मर्चेंट को 'मिलेनियम इन्फ्लुएंसर' के रूप में जाना जाता है. सभी को उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी पसंद आता है.
4/6
![कुछ दिनों पहले, पैपराज़ी ने राधिका मर्चेंट को मुंबई में स्पॉट किया था. इस दौरान वो व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं. इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया था और एक सिंपल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. हालांकि, हमारा ध्यान राधिका के पाउडर ब्लू कलर के हैंडबैग ने खींचा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/b4012de3ad66cee73268600211689d525ab95.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ दिनों पहले, पैपराज़ी ने राधिका मर्चेंट को मुंबई में स्पॉट किया था. इस दौरान वो व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं. इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया था और एक सिंपल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. हालांकि, हमारा ध्यान राधिका के पाउडर ब्लू कलर के हैंडबैग ने खींचा.
5/6
![यह छोटा सा बैग 'हर्मीस बिर्किन' ब्रांड का है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है. मिनी ड्रेस और मिनी बैग का ये कॉम्बिनेशन काफी अच्छा था. इस ब्लू बैग पर कोई डिजाइन नहीं थी, लेकिन आगे की तरफ एक छोटा सा बकल था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/e595431e185abdc00e06dd1a67b60e3a50af7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह छोटा सा बैग 'हर्मीस बिर्किन' ब्रांड का है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है. मिनी ड्रेस और मिनी बैग का ये कॉम्बिनेशन काफी अच्छा था. इस ब्लू बैग पर कोई डिजाइन नहीं थी, लेकिन आगे की तरफ एक छोटा सा बकल था.
6/6
![राधिका के बैग के अलावा उनकी फ्लोरल ड्रेस की कीमत 48,716 रुपये है. वहीं, उन्होंने अपने लुक को 'Chanel' ब्रांड के मैटेलिक सिल्वर सैंडल से पेयर किया था, जिसकी कीमत 71,552 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/494e06d8f37efc3284b837c409d2f46593795.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका के बैग के अलावा उनकी फ्लोरल ड्रेस की कीमत 48,716 रुपये है. वहीं, उन्होंने अपने लुक को 'Chanel' ब्रांड के मैटेलिक सिल्वर सैंडल से पेयर किया था, जिसकी कीमत 71,552 रुपये है.
Published at : 12 Mar 2023 06:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)