Ambani Family Education Details: सास नीता से लेकर छोटी बहू राधिका तक, जानें- कितनी पढ़ी लिखी हैं अंबानी परिवार की औरतें
देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है. नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स इंस्टीटूट से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबनी और नीता अंबनी की बेटी ईशा अंबानी ने इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी विषय में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा, ईशा ने साउथ एशियन स्टडीज की पढ़ाई भी की है. उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता भारत के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी की बेटी हैं. वह अपने परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. श्लोका मेहता ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका से Anthropology में डिग्री की है. इसके अलावा उन्हें सामाजिक कार्य करना बहुत पसंद है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -