Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Photos राधिका मर्चेंट से लेकर नताशा पूनावाला तक, जानें- क्या करती हैं देश के मशहूर बिजनेस टाइकून की बहुएं
Radhika Merchant: हाल ही में अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सगाई हिरा कारोबारी की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से हुई है. राधिका मर्चेंट की स्कूली पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. राधिका मर्चेंट एक ट्रेंड डांसर हैं. उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPridhi Shroff Adani- परिधि, करण अडाणी की पत्नी और गौतम अडाणी की बहू हैं. परिधि श्रॉफ और करण अडाणी ने 2013, गोवा में शादी की थी. परिधि श्रॉफ अडाणी पेशे से एक कॉर्पोरेट वकील हैं.
Aditi Premji: अदिति प्रेमजी आईटी सेक्टर के दिग्गज अजीम प्रेमजी की बहू हैं. अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी ने अपनी बचपन की दोस्त अदिति प्रेमजी से 2005 में शादी की थी. अदिति दसरा (Dasra) नामक एक गैर-लाभकारी संगठन में काम करती हैं.
Anushree Jindal: दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर पार्थ जिंदल की पत्नी का नाम अनुश्री जिंदल है. अनुश्री जिंदल भारतीय अरबपति और स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल की बहू हैं. सज्जन जिंदल JSW समूह की कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. अनुश्री जिंदल भी JSW ग्रुप के कुछ सेक्शन को संभालती हैं.
Sakshi Chhabra Mittal- साक्षी छाबड़ा मित्तल भारतीय मूल के एक प्रमुख व्यवसायी सुनील भारतीय मित्तल की बहू हैं. भारत के दूरसंचार उद्योग में सुनील मित्तल का काफी दबदबा है. सुनील मित्तल के बेटे शर्विन मित्तल ने अपनी बचपन की दोस्त साक्षी छाबड़ा मित्तल के साथ की है. साक्षी मित्तल अपना भविष्य खुद बनाने में विश्वास करती हैं. साक्षी 'फूडहैक' की संस्थापक और सीईओ के रूप में काम करती हैं.
Diva Jaimin Shah- दीवा जैमिन, गौतम अडानी की छोटी बहू हैं. गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की सगाई दीवा जैमिन शाह से 12 मार्च 2023 को हुई है. दीवा जैमिन अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं.
Shloka Mehta: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्र्लोका मेहता प्रिंसटन विश्वविद्यालय, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका से Anthropology में डिग्री की है. अंबानी फैमिली की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहती ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' से पूरी की है.
Natasha Poonawalla- नताशा पूनावाला भारत के वैक्सीन मैन अदार पूनावाला की पत्नी हैं. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला की शादी नताशा पूनावाला से हुई है. आदर पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वह बिजनेसवुमन के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी हैं.
Krisha Shah Ambani- कृषा शाह अंबानी अनिल अंबानी की बहू हैं. अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी की शादी कृषा शाह अंबानी से 20 फरवरी, 2022 को हुई है. कृषा शाह अंबानी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थशास्त्र के साथ ग्रेजुएशन किया है. वह अपने भाई के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं. वह इस कंपनी की को-फाउंडर भी हैं. इससे पहल वह यूनाइटेड किंगटम में आईटी दिग्गज एक्सेंचर में काम करती थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -