Rajkummar Rao Patralekha House: मुंबई में इस आलीशान महल जैसा है एक्टर राजकुमार राव का घर, अंदर की खूबसूरती देख हैरान हो जाएंगे आप!
Rajkummar Patralekha Home Tour: बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके एक्टर राजकुमार राव यादव का घर काफी खूबसूरत है. उनके घर की तस्वीरें लोगों को दीवाना बना रही हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर राजकुमार राव के घर को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनके चाहने वाले राजकुमार राव के घर के बारे में जानने के लिए काफी बेताब दिख रहे हैं. राज कुमार बॉलीवुड एक्टर हैं. वह एक सफल एक्टरों में से एक हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग के दम से बॉलीवुड में अपना एक अलग पहचान बना चुके हैं. आज एक्टर राजकुमार राव को किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
एक्टर राजकुमार राव एक आलीशान घर में रहते हैं. एक खबर के मुताबिक राजकुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का घर खरीदा है. मुंबई के फेमस इलाके जुहू में उन्होंने 44 करोड़ का घर खरीदा है.राजकुमार राव ने ट्रिपलक्स घर अपने नाम किया है. एक्टर का घर काफी शानदार है. राजकुमार राव ने जुहू में घर लिया है. इस इलाके में भारतीय बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियों का घर है.
बता दें कि राजकुमार का घर उनकी पत्नी ने खरीदा है. राजकुमार राव जिस तरह चुन-चुनकर अपने किरदार फिल्मों में निभाते हैं, उतने ही शिद्दत से उन्होंने अपने आशियाने को भी सजाया है, जहां वह अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ रहते हैं. राजकुमार राव ने अपने काम का डंका बजाकर तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है.
उनके अभिनय के सभी कायल हैं. उन्होंने फिल्म लव सेक्स धोखा से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, लेकिन असल पहचान उन्होंने साल 2012 में आई मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर से हासिल की. फिर यहां से उन्होंने एक से एक धुंआधार हिट फिल्में देनी शुरू की और बाद में उन्होंने खुद अपना एक आलीशान दो मंजिला घर खरीद लिया.
राजकुमार राव का घर मुंबई के जुहू में स्थित है, जहां वह अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ रहते हैं. इस घर में कपल का एक पालतू कुत्ता भी रहता है जिसका नाम 'नागा' है.
राजकुमार राव का घर अंदर से क्रिएटिविटी के साथ डिजाइन किया गया है, जो उनकी पर्सनालिटी को दर्शाता है. एक्टर ने अपनी वाइफ के साथ मार्केट में भटक कर घर के लिए बेहतर चीजें खरीदी हैं. राजकुमार राव के घर का इंटीरियर वाइब्रेंट अंदाज में डिजाइन हुआ है.
ब्लू और व्हाइट कलर के कॉन्ट्रास्ट से दीवारों को पेंट किया गया है और हर कोने में बैठने की व्यवस्था की गई है.
लिविंग एरिया कपल के घर का सबसे अट्रैक्टिव प्लेस है, जहां वुडेन फ्लोर से मैच करते हुए सोफा और कालीन पर लकड़ी की एक सेंटर टेबल है. सोफे के साइड में बुद्ध की एक पत्थर से बनी मूर्ति रखी है.
राजकुमार राव के घर काफी स्पेशियस है. जगह-जगह उन्होंने बेंच-चेयर डाल रखी हैं. घर के बाहर काफी हरियाली भी है. उनका घर एक आलीशान महल जैसा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -