Fortune India Award 2023: नीता अंबानी से गजल अलघ तक, ये हैं देश की सबसे शक्तिशाली महिलाएं, तस्वीरें आईं सामने
शुक्रवार को मुंबई में फॉर्च्यून इंडिया के सबसे शक्तिशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं. इस साल ये खास अवार्ड नीता अंबानी, एकता कपूर, प्रियंका चोपड़ा, जिया मूडी, अंजली बंसल, दिव्या गोकुलनाथ और गजाल बाघ को मिला है. इस मौके की खास तस्वीरें सामने आईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगजाल बाघ ने तस्वारें शेयर करते हुए लिखा, 'बीती रात स्मृति ईरानी से फॉर्च्यून इंडिया की सबसे शक्तिशाली बिजनेस वुमेंन का अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए बहुत आभारी हूं. गजाला ने इस मौके की खास तस्वीरें भी शेयर की हैं.
नीता अंबानी को भी इस खास अवॉर्ड से नवाजा गया. इस मौके पर नीता अंबानी बेहद खुश नजर आईं. बता दें कि नीता अंबानी की नाम देश की सबसे प्रभावी महिलाओं की लिस्ट में नाम आता है.
इस खास मौके पर नीता अंबानी और गजाल एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते भी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर इस अवार्ड फंक्शन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि इस सेरेमनी का हर साल आयोजन किया जाता है.
यह खास अवार्ड दिव्या गोकुलनाथ, अंजली बंसल, गजल आघा, देविका भगत, समेत कई अन्य लोगों को दिया गया.
फिल्म और टीवी शो निर्माता और बिजनेस वुमेन एकता कपूर को भी इस खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -