Priti Adani: कितनी पढ़ी लिखी हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी? जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
भारत के मशहूर बिज़नेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को भला कौन नहीं जानता होगा. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ़ के बारे में लोग बेहद कम जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ समय पहले जब अडानी ग्रुप आसमान छू रहा था, तब उसकी सक्सेस के पीछे का एक चौथाई क्रेडिट गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी (Priti Adani) को भी दें, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. इसलिए आज हम आपको प्रीति अडानी के बारे में विस्तार से बताएंगे.
साल 1965 में मुंबई में गुजराती फ़ैमिली में जन्मी प्रीति अडानी ने अपनी डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन अहमदाबाद के सरकारी डेंटल कॉलेज से की है.
गौतम अडानी से शादी के बाद वो 1996 में अडानी फ़ाउंडेशन की चेयरवीमेन बन गईं. अडानी ग्रुप को मैनेज करने के अलावा वो ग़रीबों के लिए परोपकारी कार्य भी करती हैं.
प्रीति अडानी ने 1966 में अडानी फ़ाउंडेशन का गठन सिर्फ़ दो टीम मेम्बर्स के साथ किया था और 21 सालों के बाद वो और उसकी नींव देश के 18 से अधिक राज्यों को कवर करने में सफ़ल रही है.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रीति अडानी के परोपकारी कार्यों ने सामाजिक कार्यों को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है.
फ्लो वीमेन फिलैंथ्रोपिस्ट अवार्ड (2010-11) जैसे पुरस्कारों से सम्मानित होने से लेकर देश के अन्य व्यापारिक संगठनों के लिए प्रेरणा का एक निरंतर स्रोत होने तक, प्रीति ने अपने अथक प्रयासों से लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -