Bollywood Celebs Story: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए क्यों खास है मुंबई? शाहरुख खान से कटरीना कैफ तक जानें किसे क्या कहा?
मुंबई शहर सपनों का शहर है. यहाँ हर रोज सैकड़ों लोग अपना सपना लेकर आते हैं. लेकिन यहाँ कुछ के सपने पुरे होते हैं कुछ के सपने टूट जाते हैं. मुंबई कभी बॉम्बे हुआ करता था, बॉम्बे से मुंबई बनते-बनते कई कहानियां हैं, जो लोगों के दिलों में हैं. कई ऐसे अनुभव हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों ने जिये हैं. कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें मुंबई से प्यार है और उनके पास मुंबई के लिए बहुत कुछ है जो वो शेयर करते रहते हैं.आइये जानते हैं इन स्टार्स से के यह क्या कहते है मायानगरी मुंबई के लिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख़ खान लोगों के दिलों पर राज करते हैं. एक वक़्त ऐसा भी था जब उन्हें मुंबई में कोई जनता भी नहीं था. बॉलीवुड के किंग खान अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहते हैं : मैं दिल्ली से हूं. मैंने अपने पेरेंट्स को खोया था इसलिए मैं इस शहर में आया. कोई जगह रहने को नहीं थी, चीज़ें बहुत महंगी थीं, घर बहुत छोटे थे. मुझे नहीं पता था एकबार मेरी फ़िल्म आएगी तो क्या होगा, मैं स्टार बनूंगा या नहीं. मुझे शादी करनी है, मेरी बहन है जिसे सपोर्ट करना है. इसलिए एक दिन मैं बहुत रोया और ओबोरॉय होटल के सामने मैंने कहा, एक दिन मैं शहर को जीतूंगा. मुझे पता है कि यंग, जुनूनी और बेवकूफ़ लड़के की बात थी जो परेशान था, लेकिन 10 साल बाद The City Own Me!
मुंबई आने से पहले दीपिका बैंगलोर में मॉडलिंग करती थी. अपनी जर्नी बताते हुए वह अपनी आंटी को धन्यवाद करती हैं जिन्होंने उनका ध्यान रखा. दीपिका कहती हैं: जब मैं 18 साल की थी तब मैं दो सूटकेस और सपनों के साथ मुंबई आई थी. मैंने अपनी शुरुआत उस भुगतान के साथ की जो पेमेंट मुझे देनी थी. बैंकों के साथ फ़ॉलो अप करना, चेक लिखना, भुगतान करना और अपने एकाउंटेंट के साथ बातचीत करना यही मेरी मुंबई जर्नी थी.
आयुष्मान खुराना बताते हैं की जब वह मुंबई ए थे तो जगह की कमी को लेकर वह सदमे में थे ,इतना ही नहीं वह अपने साथ कुक भी लेकर आए थे: मैं अपने कुक के साथ मुंबई आया था. हमारे पास एक कमरा था जिसे हमने शेयर किया था. मैं अपने कुक को अपने साथ इसलिए लेकर आया क्योंकि मैं बिना खाने के नहीं रह सकता. उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए मैंने कहा कि तुम मेरे साथ रहो क्योंकि मुझे एक कुक चाहिए. इसलिए मैंने अपने कुक के साथ एक कमरा शेयर किया.
राजकुमार हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे: मैं मुंबई चला आया, लेकिन वो दौर बहुत मुश्किल भरा था. एक समय था जब मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 18 रुपये थे. मैं एक पारले-जी के पैकेट में पूरा दिन काटता था. सौभाग्य से, मेरे फ़िल्म स्कूल के दोस्त थे, जिन्होंने मदद की, लेकिन मेरे पास कभी कोई Plan B नहीं था. मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था.
कैटरीना 17 साल की थीं, जब वो भारत आईं: जब मैं आई तो मेरे पास सिर्फ़ 4 लाख रुपये थे. मैंने ख़ुद से कहा कि, अगर मैं इस पैसे से ख़ुद को बना सकती हूं तो मैं यहां रहूंगी. अगर नहीं, तो मैं लंदन वापस चली जाऊंगी और फिर से कॉलेज जॉइन कर लूंगी. मैं उस वक़्त सिर्फ़ 17 साल की थी और मॉडलिंग कर रही थी. मैंने कब्रिस्तान के पास एक छोटा सा अपार्टमेंट किराये पर लिया. मैं अकेले रहने से डरती हूं और अंधेरे से डरती हूं, इसलिए मैं पूरी रात जागती थी और सूरज के निकलने का इंतज़ार करती थी. सूरज निकलने के बाद सुबह 5 बजे के बाद 5 घंटे के लिए सोती थी.
यामी ने मुंबई में अपने अनुभव के बारे में कहा कि, ये शहर आपको परखता है और आपको तोड़ता है. मेरे जीवन में एक समय ऐसा आया था कि मैंने सोच लिया था कि अगर मेरी फ़िल्म नहीं चली तो मैं हिमाचल प्रदेश जाकर अपनी ज़मीन पर खेती करना शुरू कर दूंगी.
तापसी जब मुंबई आई तब उनके काम के वजह से उन्हें घर नहीं मिला तब उन्होंने एक अपार्टमेंट रेंट किया और उसे अपना घर बनाया: मनमर्ज़ियां की शूटिंग के दौरान मैं एक किराये के अपार्टमेंट में रहती थी, जो मुझे इस शहर में बड़ी मुश्किल से मिला था. मगर जब मनमर्ज़ियां की शूटिंग पूरी हुई तो मैं अपने घर में जा चुकी थी और मैंने उसको घर बनाने के लिए हर ज़रूरी चीज़ को अपने घर में रखा. ये मेरे लिए नए अध्याय शुरू करने जैसा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -