एक्सप्लोरर
Meisha Iyer Bold Looks: मीशा अय्यर के बोल्ड लुक्स ने फिर चढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'हाय गर्मी'
Meisha Iyer Bold Photos: एमटीवी के शो “ऐस ऑफ़ स्पेस” से अपना डेब्यू किया जिसके बाद मीशा ने एक वेब सीरीज हद और एमटीवी स्प्लिट्सविला (सीजन 12) में भी हिस्सा लिया.

स्प्लिट्सविला फेम मीशा अय्यर
1/8

स्प्लिट्सविला फेम मीशा एक मॉडल रह चुकी हैं ,उन्होंने टीवी में अपना करियर मॉडलिंग में नाम बनाने के बाद ही शुरू किया था. इसलिए उन्हें अच्छे से पता है कि फैंस का दिल कैसे जीतना है. यहाँ देखिए मीशा की बोल्ड और हॉट तस्वीर.
2/8

मीशा अय्यर मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं. मीशा का जन्म मुंबई में 5 अप्रैल 1994 को हुआ था,उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और ग्रेजुएशन मुंबई से पूरा किया.
3/8

एमटीवी के शो “ऐस ऑफ़ स्पेस” से अपना डेब्यू किया जिसके बाद मीशा ने एक वेब सीरीज हद और एमटीवी स्प्लिट्सविला (सीजन 12) में भी हिस्सा लिया.
4/8

मीशा हॉट ऐंड सेक्सी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वह अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करती हैं.
5/8

मीशा भले ही अभी किसी शो में नहीं दिख रहीं लेकिन वह अक्सर अपने फैंस से इंस्टाग्राम के सहारे जुडी रहती हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज शेयर करती हैं.
6/8

मीशा के इंस्टाग्राम पर 950 k से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं .
7/8

फैंस को मीशा की तस्वीर का बेसब्री से इंतजार रहता है. मीशा की हॉट तस्वीर देख फैंस का दिन बन जाता है.
8/8

फैंस का कहना है कि मीशा बला की खूबसूरत हैं और उनकी स्माइल भी बहुत प्यारी है.
Published at : 23 Mar 2023 01:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
ऐस्ट्रो
बॉलीवुड
Advertisement
