एक्सप्लोरर
Uddhav Thackeray Love Story: रश्मि ठाकरे से पहली मुलाकात से लेकर जीवनसाथी बनाने तक, इंटरेस्टिंग है पूर्व CM उद्धव ठाकरे की लव स्टोरी
Rashmi Thackeray Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे का नाम कौन नहीं जानता है. उनकी अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे से पहली मुलाकात की कहानी बड़ी रोचक है.
![Rashmi Thackeray Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे का नाम कौन नहीं जानता है. उनकी अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे से पहली मुलाकात की कहानी बड़ी रोचक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/ac3267248c39a94e1acc87a25ebc85b11673004401888208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंटरेस्टिंग है पूर्व CM उद्धव ठाकरे की लव स्टोरी (फोटो- सोशल मीडिया)
1/5
![कहते हैं यदि कोई इंसान सफल होता है तो कहीं न कहीं उसकी सफलता के पीछे उसकी पत्नी का भी हाथ होता है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम कौन नहीं जानता है. उनकी अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे से पहली मुलाकात की कहानी बड़ी रोचक है. बहुत कम लोगों को पता है कि दोनों की पहली मुलाकात का राज ठाकरे से जुड़ा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/c19ebaa85a004be64d4b435ff4b757a2f31bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं यदि कोई इंसान सफल होता है तो कहीं न कहीं उसकी सफलता के पीछे उसकी पत्नी का भी हाथ होता है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम कौन नहीं जानता है. उनकी अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे से पहली मुलाकात की कहानी बड़ी रोचक है. बहुत कम लोगों को पता है कि दोनों की पहली मुलाकात का राज ठाकरे से जुड़ा हुआ है.
2/5
![साल 1987 में रश्मि ने जीवन बीमा निगम में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के तौर पर काम करना शुरू किया था. कहा जाता है कि इसी नौकरी के दौरान रश्मि ठाकरे की दोस्ती राज ठाकरे की बहन जयजयवंती से हो गई. वहीं, राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. राज की बहन ने ही उद्धव की मुलाकात रश्मि से करवाई थी. इसी तरह दोनों की मुलाकात होने लगी. उसके बाद साल 1989 में उद्धव और रश्मि की शादी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/10fa558462030e7d75743385052e24f875186.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1987 में रश्मि ने जीवन बीमा निगम में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के तौर पर काम करना शुरू किया था. कहा जाता है कि इसी नौकरी के दौरान रश्मि ठाकरे की दोस्ती राज ठाकरे की बहन जयजयवंती से हो गई. वहीं, राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. राज की बहन ने ही उद्धव की मुलाकात रश्मि से करवाई थी. इसी तरह दोनों की मुलाकात होने लगी. उसके बाद साल 1989 में उद्धव और रश्मि की शादी हुई.
3/5
![रश्मि ठाकरे महाराष्ट्र में एक प्रमुख व्यवसायी रही हैं. उद्धव ठाकरे से उनकी शादी साल 1989 में हुई थी. वह मुंबई स्थित कंपनी कोमो स्टॉक्स एंड प्रॉपर्टीज एलएलपी की निदेशक रही हैं. उनके बड़े बेटे आदित्य ने भी यही जिम्मेदारी संभाली. बहरहाल, रश्मि के पति, बड़ा बेटा और ससुर सभी राजनेता हैं. उनके ससुर स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे थे, जो शिवसेना पार्टी के संस्थापक भी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/0a9cfd843e2e33d483f403f4674499e03c040.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि ठाकरे महाराष्ट्र में एक प्रमुख व्यवसायी रही हैं. उद्धव ठाकरे से उनकी शादी साल 1989 में हुई थी. वह मुंबई स्थित कंपनी कोमो स्टॉक्स एंड प्रॉपर्टीज एलएलपी की निदेशक रही हैं. उनके बड़े बेटे आदित्य ने भी यही जिम्मेदारी संभाली. बहरहाल, रश्मि के पति, बड़ा बेटा और ससुर सभी राजनेता हैं. उनके ससुर स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे थे, जो शिवसेना पार्टी के संस्थापक भी थे.
4/5
![रश्मि को अपने बेटे आदित्य ठाकरे की राजनीतिक पारी शुरू करने का श्रेय भी ही दिया जाता है. शिवसेना के कुछ नेता कहते हैं कि, रश्मि अपनी पार्टी से अच्छी तरह वाकिफ हैं और पार्टी के कई नेताओं के बीच और यहां तक कि बाहर भी उन्हें 'संगठनात्मक सूत्र' के रूप में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/5ec507924ea0bce89723f6f3ecaa28439ab10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि को अपने बेटे आदित्य ठाकरे की राजनीतिक पारी शुरू करने का श्रेय भी ही दिया जाता है. शिवसेना के कुछ नेता कहते हैं कि, रश्मि अपनी पार्टी से अच्छी तरह वाकिफ हैं और पार्टी के कई नेताओं के बीच और यहां तक कि बाहर भी उन्हें 'संगठनात्मक सूत्र' के रूप में देखा गया.
5/5
![यह भी कहा जाता है कि रश्मि ने ही बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाने के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में आदित्य के नाम पर जोर दिया था. एक बात यह भी है कि, साल 1999 में रश्मि ने चाहा था कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/89632dfbf375f60f778b4cd3fbe0d76abee14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह भी कहा जाता है कि रश्मि ने ही बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाने के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में आदित्य के नाम पर जोर दिया था. एक बात यह भी है कि, साल 1999 में रश्मि ने चाहा था कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें.
Published at : 06 Jan 2023 05:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion