Nagpur Pride March Photos: सम्मान और हक पाने की कवायद, नागपुर में हुआ LGBTQI का प्राइड मार्च, सामने आईं तस्वीरें
LGBT कम्युनिटी ने आज नागपुर में एक रैली निकाली. ये रैली उन्होंने अपने हक और न्याय की लड़ाई के लिए आयोजित गया. इस रैली को प्राइड मार्च नाम दिया गया था. भारी संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए. वहीं, अलग-अलग परिधान में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शामिल हुए. इस आयोजन का मकसद सामान्य नागरिकों में अपनी कम्युनिटी के बारे में अवेयरनेस फैलाना था. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस प्राइड मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. वहीं, लोगों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई.
कांस्टीट्यूशन चौक से निकलकर जीरो माइल चौक पहुंचे. लोगों ने हाथ में प्राइड का झंडा भी लिया हुआ था. लोग इस दौरान गले मिलते भी देखे गए.
इस रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. LGBT कम्युनिटी का कहना है कि सामान्य नागरिकों में अपनी कम्युनिटी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए रैली मार्च का आयोजन किया गया था.
इस दौरान सारथी ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसीडेंट ने कहा कि हम इस मार्च के जरिए लोगों को बताना चाहते हैं कि हम भी देश के नागरिक हैं. हमारे भी अधिकार हैं और हम अपनी पहचान को सेलिब्रेट करते हैं.
लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे LGBT समाज को उचित अधिकार मिलने चाहिए. कागजों पर तो अधिकार मिले हैं पर ये जमीन पर नहीं दिखते हैं.
इंटरनेट पर भी इस रैली को लेकर खूब चर्चा हो रही है. लोग इस रैली को सपोर्ट करते भी देखे गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -