Anand Mohan Daughter Wedding: बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी से पहले सगाई की तस्वीरें वायरल, नीतीश-तेजस्वी बने थे मेहमान
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन के पटना वाले घर पर आज 15 फरवरी को शहनाई बजेगी. शादी की तैयारियां पूरी हो गई है. आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस शादी में कई दिग्गज नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की सगाई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह सगाई समारोह राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्थित एक होटल में आयोजित किया गया था.
इस समारोह में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
सेरेमनी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, और विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी समेत कई सांसद और विधायकों ने शिरकत की.
मधेपुरा से पूर्व सांसद सह जाप प्रमुख पप्पू यादव भी रिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे. वहीं, मंत्री लेसी सिंह भी यहां मौजूद रहीं.
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और साथ में तस्वीरें भी खींचवाई.
सुरभि आनंद सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं. वहीं, उनके होने वाले पति राजहंस सिंह भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) भारत सरकार की क्लास 'ए' ऑफिसर हैं. राजहंस सिंह का परिवार मुंगेर का रहने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -