Ravi Kishan Mumbai House: मुंबई के इस शानदार घर में रहते हैं भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, जानें- कितने की है प्रॉपर्टी
Ravi Kishan Mumbai House: भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के चर्चित चेहरे रवि किशन (Ravi Kishan) इस समय गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन की पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी है कि उन्हें यहां का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक कहा जाता है. रवि किशन ने ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अच्छा खासा नाम कमाया है. एक्टर का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है और उन्होंने 12वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. आइए तस्वीरों के जरिए उनके बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के जौनपुर (Jaunpur) से ताल्लुक रखने वाले एक्टर रवि किशन अपने परिवार के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं. रवि किशन का घर मुंबई के गोरेगांव गार्डन स्टेट में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें रवि किशन के लग्ज़री घर की कीमत 20 करोड़ रुपए के आसपास है.
रवि किशन ने दो डुप्लेक्स को जुड़वाकर 8 हज़ार स्क्वायर फीट के जगह में महलनुमा यह घर बनवाया है. इस घर में सुख सुविधा का हर वो सामना मौजूद है जिसकी आम आदमी सिर्फ कल्पना ही कर सकता है. रवि किशन यहां अपने चार बच्चों और वाइफ प्रीति के साथ रहते हैं.
एक्टर के घर में एक शानदार गार्डन, बेहद हवादार और बड़ी बालकनी भी मौजूद है. रवि किशन को घर में पेट्स रखने का भी शौक है और अपने खाली समय में वो योगा करना, परिवार और पेट्स के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
रवि किशन की मानें तो जब वो मुंबई आए थे तब उनके पास रहने के लिए ठिकाना तक नहीं था. एक्टर के अनुसार उन्हें 12 लोगों के साथ अपना कमरा शेयर करना पड़ता था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज रवि किशन के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में 12 आलीशान कमरे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -