एक्सप्लोरर
In Photos: शत्रुघ्न सिन्हा से मनोज बाजपेयी तक, बिहार ने दिए हैं बॉलीवुड को कई दिग्गज सितारे, एक्टिंग की दीवानी है दुनिया
Bollywood Actors From Bihar: बिहार के कुछ ऐसे सितारे जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड को अपना दीवाना बनाया है. देखिए कौन कौन शामिल है सफलता की इस लिस्ट में.

बिहार से निकले हैं यह दिग्गज सितारे
1/5

गैंग ऑफ वासेपुर से अपना नाम बनाने वाले पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं . वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भईया के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था .
2/5

संजय मिश्रा बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं. इनके पिता शम्भुनाथ मिश्रा एक पत्रकार थे. ग्रैजूएट होने के बाद संजय मिश्रा दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम पहुंचें, जहां से उन्हें मुंबई जाने का रास्ता मिला. संजय मिश्रा ने अपनी एक्टिंग का करियर टेलीविजन से शुरू किया था. उन्होंने गोलमाल और धमाल जैसी बेहतरीन फिल्मों में कमाल की एक्टिंग की है. उनका किरदार ज्यादातर समय लोगों को हंसाने का होता है.
3/5

बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना के रहने वाले हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह पटना से सीधे मुंबई पहुंच गए. उन्होंने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ अलग पहचान बनाई बल्कि सभी को खामोश भी कर दिया. फिल्मों के साथ ही शत्रुघ्न राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड फिल्मों में बतौर हीरोइन काम करती हैं.
4/5

मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा बहुअरी में हुआ था. उन्हें दिल्ली के नेशनल ड्रामा स्कूल में तीन कोशिशों के बावजूद एंट्री नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के साथ कई थियेटर किए. मनोज ने बैरी जॉन के मार्गदर्शन में स्ट्रीट चिल्ड्रन के साथ भी काफी काम किया है. अब वह बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हैं.
5/5

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया और बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में बतौर हीरो के रूप में काम किया. इनमें काई पो चे, राबता, धोनी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. पटना के रहने वाले सुशांत मुंबई पहुंचकर बहुत ही कम समय में यंग जेनेरेशन के फेवरेट बन गए थे. हालांकि 14 जून 2020 को उनकी मौत हो गई.
Published at : 14 Mar 2023 11:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
