Haunted Places in Bihar: पटना के भूत बंगला से लेकर सिवान के कब्रिस्तान तक, बेहद डरावनी हैं बिहार की ये जगहें, देखें पूरी लिस्ट
मधुबनी शहर पेंटिंग को लेकर देश ही नहीं दुनियाभर में फेमस है. लेकिन मधुबनी के आसपास एक ऐसा गांव है जहां कोई भी जाने से डरता है. कहा जाता है कि शाम के समय लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते. इसे मुधबनी का तालाब भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तालाब में यात्रियों से भरी नाव अचानक डूब गई थी. कहा जाता है कि नाव में 50 लोग सवार थे, जिनकी जान चली गई थी. इस घटना के बाद कोई भी तालाब में अब नाव नहीं चलाता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की डरावनी जगहों में पटना और औरंगाबाद को जोड़ने वाली सड़क भी शामिल है. कहा जाता है कि इस रोड पर सहस्यमय हादसा हो चुका है. यहां कोई शाम के समय जाने की हिम्मत नहीं करता. लोगों कि माने तो उनका कहना है कि इस सड़क पर भटकती आत्मा रहती है और रात के समय लोगों से सफ़ेद कपड़ा पहने आत्मा लिफ्ट मांगती है और पास आने पर गायब हो जाती है.
बिहार के सिवान शहर में कई ऐतिहासिक जगह है. इस शहर में दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं. लेकिन, इस शहर में मौजूद एक कब्रिस्तान के आसपास शाम होते ही कोई नहीं जाता है. कहा जाता है कि इस कब्रिस्तान के आसपास अजीब सी आवाज सुनाई देती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कब्रिस्तान में कई प्रेत घूमते हुए देखे गए हैं.
राजधानी पटना में भी ऐसी ही डरावनी जगह है, जहां लोग जाने से डरते हैं. पटना के लोहिया नगर में मौजूद एक बंगला अजीबो-गरीब घटनाओं के लिए जाना जाता है. लोगों का मानना है कि इस बंगले पर किसी भूत प्रेत का साया था और इस घर में रहने वाले लोगों ने कई बार महसूस भी किया था. लोग इस बंगले में रहना पसंद नहीं करते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -