Khan Sir Income: कितना कमाते हैं पटना वाले खान सर? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
बिहार में या भारत में जब भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों का नाम आता है तब-तब एक शख्स जरूर हमारे दिमाग में आता है और वो है खान सर. ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से खान सर लाखों बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनकी ज़िंदगी बना रहे हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या ऑनलाइन क्लास के माध्यम से लाखों बच्चों का मार्गदर्शन करनेवाले खान सर की संपत्ति बारे में आपलोग जानते हैं ? आइये आपको बताते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान सर महीने में करीब 15 से 20 रुपए लाख यूट्यूब के माध्यम से कमाते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर खान सर की कुल संपत्ति की बात करें तो वह 5 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक है. यूट्यूब की लिस्ट में खान सर टॉप 10 में आते हैं .
खान सर का असली नाम फैज़ल खान है. यह पटना के रहनेवाले हैं. खान सर के यूट्यूब पर मिलियंस में फॉलोवर्स हैं. खान सर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते हैं तो वह वीडियो रातों-रात मिलियन व्यूज में चली जाती है. खान सर के पढ़ाने का तरीका कुछ ऐसा है जिससे छात्र बहुत ही जल्दी सीख जाते हैं. खान सर को पढ़ाने के लिए कई शिक्षण संस्था करोड़ों रुपए का ऑफर कर चुके है. लेकिन खान सर गरीबों की मदद करना चाहते हैं. खान सर गरीबों से फीस नहीं लेते हैं.
आज की तारिख में खान सर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इनकी तारीफ अमिताभ बच्चन से लेकर सोनू सूद तक कर चुके हैं. खान सर कपिल शर्मा शो में भीं मेहमान बनकर आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -