Lalu Yadav Faimly: कोई राजनेता तो कोई इंजीनियर, लालू यादव के परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है? जानें
यादव ने पटना यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है और बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं साथ ही वह यूपीए की सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराबड़ी देवी चौथी पास है वह 10 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वर्तमान में वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.
मीसा भारती बिहार की एक राजनीतिज्ञ हैं और लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी हैं.मिशा भारती ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है.वर्तमान में वह राज्यसभा की सदस्य भी हैं.
लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य हैं.ये भी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है.इनकी शादी साल 2002 में औरंगाबाद के रहने वाले समरेश सिंह से हुई थी. समरेश सिंह पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं.वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और विपक्ष के खिलाफ खुलकर लिखती हैं.
लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है.ये वकालत की पढ़ाई की है.चंदा की शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई थी जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं.
लालू यादव और राबड़ी देवी की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं. रागिनी इंटर पास है. इनकी शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई है. राहुल यादव समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं. जितेंद्र यादव ने बीच में कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन कुछ महीनों बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव जो बीआईटी कॉलेज रांची से बीटेक की डिग्री हासिल की है.हेमा की शादी दिल्ली के एक राजीतिक परिवार में हुई है. हेमा के पति विनित यादव लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं.
अनुष्का राव लालू यादव की छठी बेटी है .जो इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कि है. इनकी शादी हरियाणा के अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ हुई है.अजय सिंह यादव राज्य हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राज लक्ष्मी यादव है जो एमिटी यूनिवर्सिटी से परेशन कि है. जिनकी शादी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण अडवानी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हुए थे.
लालू यादव के बड़े बेटे और छठवीं संतान तेज प्रताप यादव है. यह इंटर पास है. वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं. तेज प्रताप अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. वह स्वस्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुआ था. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में दोनों ने तलाक ले लिया.
तेजस्वी यादव नवमी पास है और यह वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं.उन्होंने हाल ही में हरियाणा के एक लड़की राजश्री से शादी रचाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -