एक्सप्लोरर
Famous Places to visit in Rajgir: राजगीर में घूमने की 5 सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौनसी हैं? तस्वीरों के जरिए जानिए यहां की खास बातें
Rajgir Tourism: राजगीर में घूमने के लिए काफी अच्छी जगहें हैं. राजगीर 5 पहाड़ियों से घिरी एक खूबसूरत घाटी है. पांच पहाड़ियों के बीच बसा राजगीर भारत का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है.

राजगीर के प्रमुख पर्यटन स्थल
1/6

1. विश्व शांति स्तूप (Vishwa Shanti Stupa)- विश्व शांति स्तूप को जापानी स्तूप भी कहा जाता है. यह स्तूप सफेद रंग का एक विशाल स्तूप है. इस स्तूप के अंदर एक छोटा जापानी बौद्ध मंदिर है. इसके अंदर एक बड़ा पार्क भी है.
2/6

2. राजगीर इन 5 पहाड़ियों विपुलगिरि, रत्नागिरी, उदयगिरि, स्वर्णगिरि और वैभारगिरि से घिरा है. राजगीर इन पहाड़ियों की वजह से पर्यटकों में काफी प्रसिद्ध है. राजगीर पांच चट्टानी पहाड़ियों से घिरा है. जिसका जिक्र महाभारत और रामायण में भी है.
3/6

3. राजगीर में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह, राजगीर पर्यटन स्थल, राजगीर भगवान बुद्ध और भगवान महावीर के प्रमुख तीर्थ स्थल के लिए प्रसिद्ध है.
4/6

5. वाइल्डलाइफ सफारी (Wild Safari, Rajgir)-राजगीर का वाइल्डलाइफ सफारी काफी खूबसूरत है. यह टूरिस्ट को अपनी ओर खींच लाता है. राजगीर आए टूरिस्ट इस जगह को एक बार जरूर घूमते हैं. यह एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. वन्य जीव और पक्षियों से प्यार करने वाले इस जगह पर खिंचे चले आते हैं. राजगीर वाइल्डलाइफ सफारी में आपको कई प्रकार के वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे. राजगीर के इस वाइल्ड लाइफ में कई ऐसे भी पक्षियां हैं, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं.
5/6

8. महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple)- माहाबोधि मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, बोधगया में एक प्राचीन, बौद्ध मंदिर है, इसी मंदिर में बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. मंदिर महाबोधि वृक्ष के पूर्व में स्थित है. इसका तहखाना 48 वर्ग फुट का है और यह एक बेलनाकार पिरामिड के रूप में अपनी गर्दन तक पहुंचता है, जो आकार में बेलनाकार है. मंदिर की कुल ऊंचाई 170 फीट है और मंदिर के शीर्ष पर छत्र हैं जो धर्म की संप्रभुता का प्रतीक हैं. यह मंदिर काफी खूबसूरत है. इससे देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं.
6/6

7. राजगीर टूरिस्ट प्लेस रोपवे (Rajgir Tourist Place Ropeway)- बिहार के सबसे खास पर्यटन स्थल के तौर पर राजगीर लगातार आगे बढ़ रहा है. राजगीर के रोपवे में बैठकर आप राजगीर का नजारा कर सकते हैं. इस रोपवे के जरिए आप पहाड़ों में बने विश्व प्रसिद्ध शांति स्तूप तक जा सकते हैं. इस रोपवे में बैठने के बाद टूरिस्ट प्राकृतिक खूबसूरती को महसूस कर सकते हैं. यह एक शानदार जगह है घूमने के लिए.
Published at : 27 Mar 2023 08:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion