Tej Pratap Yadav Looks: कभी कृष्णा तो कभी महादेव, तेज प्रताप यादव का अलग-अलग अवतार इंटरनेट पर वायरल, खूब है चर्चा

तेज प्रताप की प्यारी मुस्कान पर तो कोई भी दिल हार जाएगा. लेकिन वह अपना दिल हारे हैं भगवान की भक्ति में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तेज प्रताप कभी हमें बाबा धाम में दिखते हैं तो कभी वृन्दावन में.

जैसा त्यौहार होता है वह वैसा रूप धारण कर लेते हैं.
तेज प्रताप यादव गाय के झुण्ड के बीच में मुरली बजाते भी देखे गए हैं.
उनके राजनीतिक करियर की तस्वीर भले ही सोशल मीडिया पर न आए लेकिन उनके पूजा पाठ की तस्वीर अक्सर इंटरनेट पर धमाल मचाती है.
तेज प्रताप महादेव और कान्हा के बड़े भक्त मालूम पड़ते हैं.
युवाओं को फिट रखने के लिए प्रेरित करने के लिए वह कई बार पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते भी दिखे हैं.
वह अक्सर महादेव की पूजा करते देखे गए हैं.
तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि तेज प्रताप यादव सिर्फ कृष्ण और महादेव को नहीं बल्कि हर धर्म के भगवन में आस्था रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -