Top Bhojpuri Actresses: मोनालिसा से लेकर अक्षरा सिंह तक, अपनी पसंदीदा भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में ये बातें जानते हैं?
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. भोजपुरी की शानदार एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास को उनके स्टेज नाम मोनालिसा से जाना जाता है. मोनालिसा अब तक 125 भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं, और इसके साथ ही हिंदी, बंगाली, ओडिसा, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. मोनालिसा को 2016 में बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फिलहाल स्टार प्लस के शो 'नजर' में 'डायन' का किरदार निभा रही हैं. जानकारी के मुताबिक वह बहुत जल्द भोजपुरी इंडस्ट्री में वापसी करने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2. अक्षरा सिंह (Akshara Singh)-भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज हैं. अक्षरा सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उनके फैंस उनकी हर अदा पर जान छिड़कते हैं. अक्षरी बिहार की रहने वाली हैं. अक्षरी कॉलेज के दिनों से ही एक बेहतरीन डांसर के तौर पर जानी जाती थीं. भोजपुरी चैनल महुआ पर उनका शो सुर संग्राम बहुत मशहूर हुआ था. भोजपुरी एक्ट्रेस इस शो को होस्ट करती थीं. इस दौरान उनकी खूबसूरती और डांस ने लोगों का ध्यान खींचा था. अक्षरा सिंह को साल 2010 में रवि किशन के अपोजिट पहली भोजपुरी फिल्म मिली 'सत्यमेव जयते'. इसके बाद अक्षरा को एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी. भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा का स्टारडम काफी तगड़ा है. इसके साथ ही अक्षरा सिंह बतौर सिंगर अपना भोजपुर एलबम लॉन्च कर चुकी हैं. अक्षरा सिंह एक शानदार सिंगर भी हैं.
3. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee): रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम है, उन्होंने भोजपुरी प्रेमियों को सालों साल एंटरटेन किया है. रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से आती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था. एक्ट्रेस का असली नाम साहिबा अंसारी है. साहिबा को एक भोजपुरी फिल्म के किरदार के लिए नाम बदलना था. मनोज तिवारी के साथ 'ससुरा बड़ा पईसावाला' की शूटिंग के दौरान रानी को एक मंदिर का सीक्वेंस शूट करना था और इसी सीक्वेंस के दौरान साहिबा रानी बन गई थी. ऐसे में उस दिन से फिल्मी पर्दे पर साहिबा हमेशा हमेशा के लिए रानी चटर्जी बन गई.
4. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)- आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1992 को UP के गोरखपुर में हुआ था. दुबे भारतीय भोजपुरी फिल्म और टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हैं. वह 2014 में पहली बार निरहुआ के साथ फिल्म में नजर आईं थी.आम्रपाली दुबे ने मुंबई के भवन कॉलेज से पढ़ाई की हैं. उन्होंने 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्टर दिनेश लाल यादव के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी में मुख्य भूमिका निभाई थी. आम्रपाली का भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी नाम हैं. वह एस शानदार एक्ट्रेस हैं. आम्रपाली दुबे अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस आम्रपाली अपने कातिलाना अंदाज के बदौलत अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. आम्रपाली अपनी फीस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वह एक मूवी के लिए लगभग 7-9 लाख रुपए चार्ज करती हैं. आम्रपाली दुबे फिल्मी दुनिया में आने से पहले सीरियल में काम करती थी. सीरियल में हिट होने के बाद अम्रपाली को फिल्में भी मिलने लगी और आज भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
5. काजल राघवानी (Kajal Raghwani)- भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय के दम पर धाक जमाने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी का जन्म 20 जुलाई 1990 में मुंबई में हुआ था. जानकारी के मुताबिक काजल मात्र 16 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गईं थी. एक्ट्रेस को 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था. काजल राघवानी इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों में रहती हैं. वह कभी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. काजल राघवानी को भोजपुरी इंडस्ट्री में रोमांटिक क्वीन कहा जाता है.
6. निशा दूबे (Nisha Dubey)- निशा दुबे का नाम भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होता है. बता दें कि निशा दुबे 'दिलदार सजना' फिल्म से भोजपुरी जगत में डेब्यू किया था. भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत की तकदीर लिखवाने आई रांची की यह एक्ट्रेस कब फिल्मी पर्दे की जान बन बैठी इसका अंदाजा तो इन्हें भी नहीं. भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे रांची, झारखंड की रहने वाली हैं. निशा दुबे का जन्म 7 अगस्त 1999 को हुआ था. निशा दुबे ने अपनी स्कूली पढ़ाई जेएम कॉलेज भुरकुंडा झारखंड से की हैं. निशा दुबे ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. गदर 2 से लेकर कर्म युग तक उन्होंने हर दूसरी फिल्म में अदाकारी का लोहा मनवाया है.
7. पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde)- भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं मराठी अभिनेत्री पाखी हेगड़े, जिन्हें कुछ टीवी धारावाहिकों में भी देखा गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें तब बड़ा ब्रेक मिला जब उन्हें गंगा देवी नामक फिल्म के लिए कास्ट किया गया, जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे. पाखी हेगड़े ने अपने सफर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक मैं 'बनूंगी मिस इंडिया' से की थी. पाखी मनोज तिवारी के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पाखी पवन सिंह के साथ भी उनकी जोड़ी पसंद की जाती है. लेकिन पाखी की सबसे हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ बनी. लोग दोनों को एक साथ देखने काफी पसंद करते हैं.
8 . मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattachariya)- मणि भट्टाचार्य ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत से पहले टीवी जगत में भी खूब नाम कमाया है.मणि भट्टाचार्य टीवी में काम करने के बाद फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था और आज मणि भट्टाचार्य किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने 'फागुन लोगेछे बोने बोने' में पहली बार कैमरा फेस किया था. भोजपुरी सिनेमा में मणि भट्टाचार्य की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ जमी है. पर्दे पर खेसारी लाल यादव संग इनकी जोड़ी सुपर डुपर हिट रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -