Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Radhika Apte Life Journey: कभी देने के लिए नहीं था कमरे का किराया, आज फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम, राधिका आप्टे के बारे में जानें सबकुछ
बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री राधिका आप्टे पुणे शहर की रहने वाली हैं. अपनी मेहनत के दम पर राधिका ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि webseries में भी काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. आज बड़े से बड़े प्रोडूसर उनके साथ काम करना चाहते हैं ,लेकिन एक वक़्त था जब उन्हें कोई पूछता भी नहीं था. आइये बताते हैं आपको फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की संघर्ष की कहानी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराधिका अपने संघर्ष के दिनों में अपने पिता से पैसे नहीं लेना चाहती थी. इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अपना खर्चा खुद उठाने के लिए उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था.
राधिका एक शेयरिंग कमरे में रहती थी उस कमरे में उनके साथ एक और लड़की थी. इतना ही नहीं राधिका आप्टे पैसे बचाने के लिए शुरूआती दिनों में बेस्ट की बस से गोरेगांव ईस्ट से दादर तक सफर किया करती थीं.
राधिका के लिए सबसे समस्या यह थी की वह बॉलीवुड में किसी को जानती नहीं थी. उनके पास सिर्फ अतुल कुलकर्णी का नंबर था. काफी प्रयासों के बाद राधिका पुणे लौट आई थी और फैसला कर लिया था कि अब वह फिल्मों में नहीं बल्कि थिएटर करेंगी.
इसके बाद राधिका कुछ वक़्त पुणे में रही और फिर डांस सीखने लंदन चली गयी। उसके बाद उन्होंने बहुत कुछ सीखा और वहीं से उनकी जिंदगी बदल गयी और वहीं वह अपने पति से पहली बार मिली थी.
उन्हें मुंबई में रहना पसंद नहीं था ,इसलिए वह पुणे में ही रहती थी और काम के लिए मुंबई से पुणे ट्रेवल किया करती थीं.
बाद में जब उन्हें अच्छा काम मिलने लग गया तब बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट के समझने पर वह मुंबई शिफ्ट हो गयी। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट से 2012 में शादी की थी.
राधिका अपने शुरुआती दिनों में डिप्रेशन का शिकार हो गयी थीं. उन्हें एक अच्छी फिल्म मिली थी लेकिन उन्हें बाद में इस फिल्म से यह कहकर निकाल दिया था कि उनका वजन 4 किलो ज्यादा है.
उन्होंने कहा हालांकि मैंने उनसे कहा था कि मै दो महीने में 4 किलो वजन कम कर लुंगी लेकिन उसके बावजूद मुझे फिल्म से निकाल दिया गया और उस खबर को सुनने के बाद मैं बरिस्ता में अपने दोस्तों के साथ बैठी थी और हमने केक ऑर्डर किया था लेकिन इस खबर के बाद मुझसे केक तक नहीं खाया गया. हालांकि अब एक अच्छी बात यह है कि अब सिनेमा में काफी बदलाव आ रहा है अब नए एक्टर्स के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -