एक्सप्लोरर
Famous Personalities of Pune: पुणे शहर ने देश को दिए हैं ये 10 बेहतरीन सितारे, तस्वीरों के जरिए इनके बारे में जानें खास बातें
: पुणे शहर को ज्यादातर लोग छत्रपति शिवाजी महाराज के कारण जानते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस शहर के 10 ऐसे कलाकार और खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश में अपना अहम योगदान दिया है.
![: पुणे शहर को ज्यादातर लोग छत्रपति शिवाजी महाराज के कारण जानते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस शहर के 10 ऐसे कलाकार और खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश में अपना अहम योगदान दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/dfb36bb0608fa0b320413481afb0412d1679294647733664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुणे शहर के कलाकार और खिलाड़ी की तस्वीर
1/11
![इंडिया सिटीज हैप्पीनेस (India cities Happiness Report 2020) की रिपोर्ट 2020 में महाराष्ट्र का पुणे शहर (Pune City) राज्य का सबसे खुशहाल जिला बना था. हालांकि पुणे शहर को ज्यादातर लोग छत्रपति शिवाजी महाराज (chhatrapati shivaajee mahaaraaj) और मराठा पराक्रम के कारण जानते हैं. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस शहर के 10 ऐसे कलाकार और खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश में अपना अहम योगदान दिया. तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते वो कौन-कौन हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/9c04e6eb716ba33a9cb530a2c418949b496a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडिया सिटीज हैप्पीनेस (India cities Happiness Report 2020) की रिपोर्ट 2020 में महाराष्ट्र का पुणे शहर (Pune City) राज्य का सबसे खुशहाल जिला बना था. हालांकि पुणे शहर को ज्यादातर लोग छत्रपति शिवाजी महाराज (chhatrapati shivaajee mahaaraaj) और मराठा पराक्रम के कारण जानते हैं. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस शहर के 10 ऐसे कलाकार और खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश में अपना अहम योगदान दिया. तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते वो कौन-कौन हैं.
2/11
![सोनाली कुलकर्णी पहले थिएटर करती थीं यही कारण है कि फ़िल्म ‘दिल चाहता है’, ‘सिंघम’, ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फ़िल्म में काम करके अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सोनाली ने पुणे से ही अपनी प्रारम्भिक एजुकेशन कोठरूड़ के अभिनव विद्यालय से किया था, और ‘फ़र्ग्यूसन कॉलेज’ से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है. सोनाली इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 497k फोल्लोवेर्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/b8dd22942a0335b18fc5fddf01025ba7334ae.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनाली कुलकर्णी पहले थिएटर करती थीं यही कारण है कि फ़िल्म ‘दिल चाहता है’, ‘सिंघम’, ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फ़िल्म में काम करके अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सोनाली ने पुणे से ही अपनी प्रारम्भिक एजुकेशन कोठरूड़ के अभिनव विद्यालय से किया था, और ‘फ़र्ग्यूसन कॉलेज’ से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है. सोनाली इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 497k फोल्लोवेर्स हैं.
3/11
![राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. राधिका ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/a23d8221d85ca43264b5367339bc9a21e3545.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. राधिका ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म "वाह लाइफ हो तो ऐसी" से की थी हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में राधिका ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसमे उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी.आप्टे ने पुणे के ‘फ़र्ग्यूसन कॉलेज’ से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक किया है. आप्टे के इंस्टाग्राम पर 3.8मिलियन फोल्लोवेर्स हैं
4/11
![लिलेट दुबे आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं, पुणे में जन्मी और यहीं से ही थिएटर करने लगी थी.परिवार का सपोर्ट न मिल पाने के कारण फिल्मों में काम नहीं कर पाई थी लेकिन अब लिलेट इस बार सामने से आए मौके को दोबारा नहीं गवाना चाहती थीं और उन्होंने झट से ‘जुबेदा’ में रोल ले लिया. इस तरह 47 की उम्र में लिलेट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/9296ef2eb63cb65b429f3988d7f5c973fd6c0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिलेट दुबे आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं, पुणे में जन्मी और यहीं से ही थिएटर करने लगी थी.परिवार का सपोर्ट न मिल पाने के कारण फिल्मों में काम नहीं कर पाई थी लेकिन अब लिलेट इस बार सामने से आए मौके को दोबारा नहीं गवाना चाहती थीं और उन्होंने झट से ‘जुबेदा’ में रोल ले लिया. इस तरह 47 की उम्र में लिलेट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.
5/11
![इनका जन्म 11 अप्रैल 1955 में हुआ था. रोहिणी हट्टंगडी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रॉमा नई दिल्ली से पढ़ाई की थी, इन्हें ‘गांधी’ फ़िल्म में कस्तूरबा गांधी का रोल निभाया था जिसके कारण लोगों ने बहुत इनके काम को सराहा था. रोहिणी 1984 में BAFTA अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/e34222714827223ddceac8c881bf16ee21f0e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनका जन्म 11 अप्रैल 1955 में हुआ था. रोहिणी हट्टंगडी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रॉमा नई दिल्ली से पढ़ाई की थी, इन्हें ‘गांधी’ फ़िल्म में कस्तूरबा गांधी का रोल निभाया था जिसके कारण लोगों ने बहुत इनके काम को सराहा था. रोहिणी 1984 में BAFTA अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस रही हैं.
6/11
![केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 6 पारी में 92 से अधिक औसत से 555 रन ठोके थे. साल 2004 में महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम से खेले थे.हांलिक लंबे संघर्ष के बाद 2014 में भारतीय टीम के साथ खेलने का मौका मिल था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/70cb909313e9003963ffd86f49b93e2d5d10c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 6 पारी में 92 से अधिक औसत से 555 रन ठोके थे. साल 2004 में महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम से खेले थे.हांलिक लंबे संघर्ष के बाद 2014 में भारतीय टीम के साथ खेलने का मौका मिल था.
7/11
![मुग्धा ने अपनी शुरूआती पढाई मराठी माध्यम के स्कूल नूतन मराठी विद्यालय सदाशिव पेठ, महाराष्ट्र से पूरी की है. मुग्धा गोडसे ने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य प्रतियोगितओं में भाग ले चुकी हैं. साल 2002 में मिस ग्लैडरैग्स मेगा हंट के ताज की विनर थी, हालांकि मिस इंडिया 2004 की प्रतियोगिता नहीं जीत पाई थी. हालांकि इस प्रतियोगिता के सेमी फाइनलिस्ट रहीं थी. कुछ समय बाद ग्लैमर उद्योग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चली गईं. मुग्धा ‘फ़ैशन’ फ़िल्म से डेब्यू किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/eb26aff4bee16ef2d3719d2f1373dc74ee049.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुग्धा ने अपनी शुरूआती पढाई मराठी माध्यम के स्कूल नूतन मराठी विद्यालय सदाशिव पेठ, महाराष्ट्र से पूरी की है. मुग्धा गोडसे ने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य प्रतियोगितओं में भाग ले चुकी हैं. साल 2002 में मिस ग्लैडरैग्स मेगा हंट के ताज की विनर थी, हालांकि मिस इंडिया 2004 की प्रतियोगिता नहीं जीत पाई थी. हालांकि इस प्रतियोगिता के सेमी फाइनलिस्ट रहीं थी. कुछ समय बाद ग्लैमर उद्योग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चली गईं. मुग्धा ‘फ़ैशन’ फ़िल्म से डेब्यू किया था.
8/11
![पार्थ समथान का जन्म पुणे में हुआ था. इन्होने छोटे बड़े सब रोल किये थे, लेकिन इनको नाम और शोहरत ‘कैसी ये यारियां’ सीरियल से मिली .इन्होने ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ सीरियल में अनुराग बासु का किरदार भी निभाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/43ae7fe3f2b17f3963be1b3cb6bbc00b13d9f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्थ समथान का जन्म पुणे में हुआ था. इन्होने छोटे बड़े सब रोल किये थे, लेकिन इनको नाम और शोहरत ‘कैसी ये यारियां’ सीरियल से मिली .इन्होने ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ सीरियल में अनुराग बासु का किरदार भी निभाया है.
9/11
![धनराज पिल्लै ने अंतराषट्रीय हॉकी में 1989 में पहला मैच खेला था. यह एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्होंने चार ओलंपिक 1992,1996,2000 और 2004 में हिस्सा लिया था. धनराज पिल्लै विदेशी क्लब जैसे द इंडियाना जिमखाना (लंदन), एचसी ल्योन (फ्रांस), बीएसएन एचसी एंड टेलेकॉम मलेशिया एच सी (मलेशिया), अबाहानी लिमिटेड (ढाका), एचटीसी स्टुटगार्ट किकर्स (जर्मनी) और खाल्सा स्पोर्टस क्लब (हांगकांग) के लिए खेला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/15229a30d03efae604b35f141cd92b760fa5a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनराज पिल्लै ने अंतराषट्रीय हॉकी में 1989 में पहला मैच खेला था. यह एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्होंने चार ओलंपिक 1992,1996,2000 और 2004 में हिस्सा लिया था. धनराज पिल्लै विदेशी क्लब जैसे द इंडियाना जिमखाना (लंदन), एचसी ल्योन (फ्रांस), बीएसएन एचसी एंड टेलेकॉम मलेशिया एच सी (मलेशिया), अबाहानी लिमिटेड (ढाका), एचटीसी स्टुटगार्ट किकर्स (जर्मनी) और खाल्सा स्पोर्टस क्लब (हांगकांग) के लिए खेला है.
10/11
![मृणाल कुलकर्णी पुणे में जन्मी और अपनी स्कूलिंग, कॉलेज की पढ़ाई यहीं से की थीं. इन्हें पॉपुलैरिटी शो ‘सोन परी’ हुई, देखो, आई-आई सोना सोन परी आई... बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/82a51ee813863014e8a559467dc9d954b8c13.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मृणाल कुलकर्णी पुणे में जन्मी और अपनी स्कूलिंग, कॉलेज की पढ़ाई यहीं से की थीं. इन्हें पॉपुलैरिटी शो ‘सोन परी’ हुई, देखो, आई-आई सोना सोन परी आई... बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.
11/11
![बिग बॉस 7 स्टार गौहर खान (Gauahar Khan) भी पुणे से ही हैं. पुणे के ‘माऊंट कार्मेल स्कूल’ से पढाई करने के बाद गौहर ने टेलीविज़न के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखीं थीं. आजकल वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/5a2106c8bbd5213ae5df7a872084d4b6d40f1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 7 स्टार गौहर खान (Gauahar Khan) भी पुणे से ही हैं. पुणे के ‘माऊंट कार्मेल स्कूल’ से पढाई करने के बाद गौहर ने टेलीविज़न के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखीं थीं. आजकल वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Published at : 20 Mar 2023 12:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)