MC Stan Life Journey: पैसों की कमी से सड़कों पर गुजारी रात, मेहनत के दम पर फर्श से अर्श पर यूं पहुंचे रैपर एमसी स्टेन
MC Stan Life: स्टेन ने 12 साल की उम्र से ही कव्वाली गाते थे. बता दें कि वह भारत के काफी फेमस रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमसी स्टेन एक रैपर हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. एमसी स्टेन को पॉपुलैरिटी उनके 'वाटा' गाने से मिली है. इस गाने को अभी तक 24 मिलियन लोग देख चुके हैं.
एमसी स्टेन को भारत का Tupac कहा जाता है. बता दें कि Tupac अमेरिका के एक फेमस रैपर हैं. वह काफी पूरी दुनिया में बहुत फेमस हैं.
एमसी स्टेन को बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी तारीफ कर चुके हैं. एमसी स्टेन करियर की शुरुआत में काफी मेहनत किए हैं. वह एक गरीब परिवार से आते हैं.
अपनी मेहनत की बदौलत एमसी स्टेन हिप-हॉप की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं. एक जानकारी के मुताबिक हिप-हॉप की दुनिया में आने से पहले एमसी स्टेन बीट बॉक्सिंग और B-Boying करते थे.
एमसी स्टेन का उम्र अभी मात्र 23 साल है. वह इतनी कम उम्र में ही करोड़ों कमा रहे हैं. एमसी स्टेन को ज्वैलरी का बहुत शौक है. वह अपने गले में 60-70 लाख का हिंदी लिखा नेकलेस पहनते हैं. वह बिग बॉस 16 में 80 हजार के जूते पहनकर पहुंचे थे. एमसी स्टेन अपने गानों और कॉन्सर्ट से लाखों कमाते हैं. इसके अलावा उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वह अपना गाना रिलीज करते हैं. वह यूट्यूब से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं.
एमसी स्टेन का इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट हो रहा था. काफी लोग इस शो को देखने के लिए पहुंचे थे. तभी आयोजित कार्यक्रम में ही में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चलते शॉ में घुसकर जमकर हंगामा कर प्रोग्राम को कैंसिल करवा दिया. इसको लेकर होटल जॉर्डन की शिकायत पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
बता दें कि एमसी स्टेन पुणे के एक गरीब परिवार से आते हैं. स्टेन पढ़ाई के दौरान ही गाने लगे थे, जिसके वजह से उनको अपने घर वालों की बहुत ताने सुनने पड़ते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक जब एमसी स्टेन के पैसे नहीं थे तब वह सड़कों पर रातें गुजारे हैं. एमसी स्टेन अपनी मेहनत से आज फर्श से अर्श पर पहुंच गए हैं. आज उनको देश का बच्चा-बच्चा जानता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -