In Photos: सीरम इंस्टीट्यूट ही नहीं, देश की इन 6 बड़ी कंपनियों की मालिक भी है ‘पूनावाला फैमिली’, यहां देखें पूरी लिस्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ के संस्थापक डॉ. साइरस पूनावाला दुनिया में सातवें सबसे अमीर हेल्थकेयर अरबपति हैं, जिनकी नेटवर्थ 11.5 बिलियन डॉलर क़रीब है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ ने ही भारत की पहली कोरोना वैक्सीन बनाई थी ,जिसके बाद से पूनावाला ग्रुप चर्चा में आ गया था. कोरोना वैक्सीन बनाने से पहले ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ खसरा, पोलियो और टिटनेस के वैक्सीन का उत्पादन भी कर चुका है. ये संस्थान वैक्सीन निर्माण के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
बता दें कि साल 2011 से ही पुणे स्थित ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ साइरस पूनावाला के बेटे अदार पूनावाला द्वारा संचालित किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ही ‘पूनावाला ग्रुप’ के कई अन्य व्यवसाय भी हैं. साइरस पूनावाला ग्रुप इन 6 बड़ी कंपनियों के मालिक भी हैं.
‘पूनावाला क्लीन एनर्जी’ इस परिवार के सबसे बेहतरीन व्यावसायिक उपक्रमों में से एक है. ये कंपनी उन कंपनियों को ऋण सहायता और वित्त पोषण प्रदान करती है जिनके मूल उद्देश्य ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनों का उत्पादन करना है. ये कंपनी ‘पुणे नगर निगम’ के साथ मिलकर शहर में एक विशिष्ट परियोजना का संचालन भी कर रही है.
पूनावाला परिवार ‘विल्लू पूनावाला ग्रीनफील्ड फ़ार्म’ का प्रबंधन भी करता है, जिसे सन 1946 में सायरस के पिता स्वर्गीय सोली ए पूनावाला ने ‘पूना स्टड फ़ार्म’ के रूप में स्थापित किया था. इस फ़ार्म में अच्छी नस्ल व पुरस्कार विजेता घोड़ों की ब्रीड तैयार की जाती है.
पूनावाला परिवार न केवल निजी चार्टर्ड विमानों में उड़ान भरता है, बल्कि उनके पास ख़ुद एक निजी चार्टर विमान कंपनी है. वो ख़ुद की चार्टर्ड उड़ान सेवाएं चलाते हैं. पुणे में साल 2005 में स्थापित ‘पूनावाला एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ (पीएपीएल) एक गैर-निर्धारित ऑपरेटर है जो बीस्पोक चार्टर्ड उड़ान सेवा प्रदान करता है.
‘बिल्थोवेन बायोलॉजिकल’ एक जैव-इंजीनियरिंग और दवा कंपनी है जो ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ के यूरोपीय बाज़ारों के लिए एक महत्वपूर्ण विनिर्माण आधार के रूप में कार्य करती है. ‘साइरस पूनावाला ग्रुप’ की वेबसाइट के मुताबिक़, इस कंपनी का साल 2012 में नीदरलैंड सरकार से अधिग्रहण किया गया था.
‘पूनावाला हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट’ पुणे के रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति रखती है. ये कंपनी पुणे की टॉप 5 रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -