In Photos: साड़ी पहनकर बाइक से वर्ल्ड टूर करने निकली पुणे की ये महिला, सामने आईं खास तस्वीरें
भारत एक ऐसा देश है जिसने कई ऐसे काम कर दिखाए हैं जो दुनिया ने कभी सुना भी नहीं होगा. हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने काम से देश का नाम रोशन किया है. आज हम आपको बताएँगे रमिला लटपटे के बारे में , जिन्होंने मोटरसाइकिल के ज़रिए 20 से 30 देशों में 100,000 किलोमीटर की दूरी तय करने का फैसला किया है. अब आप सोचेंगे मोटरसाइकिल चलाना कौन सी बड़ी बात है. दरअसल ,रमिला ने मराठी साड़ी पहनकर मोटरसाइकिल चलाने का फैसला लिया है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरी कहानी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरमिला लटपटे ने अपनी यात्रा मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया से 9 मार्च को 4:30 बजे शुरू किया था.
उनकी ध्वजारोहण सेरेमनी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ प्रसाद नागरकर, श्रीरंग बराने, शांतनु नायडू और MLA अश्विनी जगताप व सुरेश भोइर शामिल हुए थे. लटपटे अगले साल यानि 8 मार्च 2024 को अपनी यात्रा ख़त्म करके वापिस आएंगी.
रमिला लटपटे का कहना है कि उन्होंने यह सफर महाराष्ट्र की संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है. इस यात्रा के ज़रिए वह राज्य के विशिष्ट उत्पादों और पेशकशों को उजागर करेंगी.
उनका कहना है कि जिस भी जगह वह जाएंगी वहां वह अपने राज्य के अलावा पूरे भारत की संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने का लक्ष्य लेकर सफर पर निकली हैं.इसलिए रमिला साड़ी पहनकर यात्रा कर रही हैं.
भारतीय कल्चर को प्रमोट करना एक पॉज़िटिव पहल है. हालांकि, अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -