Namita Thapar House: किसी महल से कम नहीं है शार्क टैंक फेम नमिता थापर का घर, तस्वीरों में देखें अंदर की खूबसूरती
भारत के सबसे सफल और अमीर बिज़नेस वुमन में से एक नमिता थापर जब से सोनी टीवी के शो शार्क टैंक की जज बनकर दर्शकों के सामने आई हैं तबसे वह काफी चर्चा बटोर रही हैं. नमिता अपने परिवार के साथ पुणे में रहती हैं. आइए देखते हैं नमिता के शानदार घर की कुछ ख़ास झलक.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनमिता एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी एमक्योर की कार्यकारी निदेशक हैं, जिसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है. उन्हें अक्सर शो में फार्मा के रूप में जाना जाता है - अर्थात भारत में दवा जगत की माँ. वह कई मेड इन इंडिया उपक्रमों में सक्रिय रूप से निवेश करती हैं और उन्हें बढ़ावा भी देती हैं.
नमिता की बाकि सम्पत्तियों में पुणे का यह घर सर्वश्रेष्ठ है. नमिता यहाँ अपने पति और दो बेटों के साथ रहती हैं.
नमिता अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं इसलिए उन्होंने अपने बेटों का नाम जय और वीरू रखा है.
नमिता बहुत ही लक्ज़री और लैविश लाइफ जीती हैं इसी बात को दर्शाता है उनका यह आलिशान घर जिसमे हर तरह की सुविधा उपलव्ध है.
नमिता ने घर को महंगे पेंटिंग्स से सजाया है,साथ ही घर में वॉलपेपर का काम भी देखा जा सकता है. जिससे वाल्स पर रॉयल लुक आता है.
नमिता थापर की कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ बताई गई है.
नमिता ने घर के टेक्सचर को ऐसा रखवाया है जिससे आँखों को ठंडक मिले.नमिता के घर में लाइट कलर के पेंट और वॉलपेपर का काम ज्यादा है जो दीवारों को रॉयल लुक देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -